केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़ मामले में राम कदम ने कहा, दोषियों को दी जाएगी कठोर सजा

केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से छेड़छाड़ मामले को लेकर भाजपा विधायक राम कदम ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार

  • Written By:
  • Updated On - March 2, 2025 / 06:43 PM IST

मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। (Union Minister of State for Sports Raksha Khadse) केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से छेड़छाड़ (Molestation of daughter) मामले को लेकर भाजपा विधायक राम कदम ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार दोषी खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। दरअसल, रक्षा खडसे की बेटी अन्य तीन-चार लड़कियों के साथ घूमने के लिए मुक्ताईनगर के कोटडी गांव में गई थी। इस दौरान कुछ बदमाशों ने उनके साथ छेड़छाड़ की। रक्षा खडसे ने बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। छेड़छाड़ करने वाले मनचलों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

  • भाजपा विधायक राम कदम ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, “इस बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन मामले में जो भी कार्रवाई करनी चाहिए, सरकार जरूर करेगी। पुलिस सभी दोषियों को पकड़ेगी और उन्हें कठोर सजा देगी।”

इससे पहले केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने रविवार को मीडिया से कहा, “शुक्रवार रात मेरी बेटी मुक्ताईनगर में मेला देखने गई थी। इस दौरान कुछ लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस मामले को लेकर आज मैं पुलिस स्टेशन आई हूं और दोषियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।”

डीवाईएसपी कुषणात पींगड़े ने बताया कि 28 फरवरी 2025 को कोथरी गांव की यात्रा के दौरान आरोपी अनिकेत भुई, पीयूष मोरे, सोहम कोडी, अनुज पाटिल, किरण माली और सचिन पालवे ने तीन-चार लड़कियों पर अनुचित टिप्पणी की थी। हमने छेड़छाड़, पॉक्सो और अन्‍य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

उन्होंने बताया, “इनमें से एक आरोपी अनिकेत पर पहले भी दो-चार मामले दर्ज हुए थे। केंद्रीय मंत्री के सुरक्षा गार्ड के साथ मेले में हाथापाई हुई थी। उसकी भी शिकायत ली गई है और इस मामले में केस दर्ज किया गया है।”