विश्व बधिर निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत की शानदार शुरुआत
By : hashtagu, Last Updated : September 1, 2024 | 5:15 pm
अभिनव और शुभम ने चेतन सकपाल के साथ मिलकर इस स्पर्धा में टीम रजत पदक जीता। यह चैंपियनशिप 7 सितंबर तक चलेगी और भारतीय निशानेबाज एयर राइफल और एयर पिस्टल स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस दल में धनुष श्रीकांत जैसे शीर्ष निशानेबाज शामिल हैं, साथ में एक दुभाषिया और कोच प्रीति शर्मा (पिस्टल) और संजीव राजपूत (राइफल) भी हैं। पहले दिन पदक तालिका- अनुया प्रसाद -: 10 मीटर एयर पिस्टल महिला (स्वर्ण) अभिनव देशवाल -: 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष (रजत) शुभम वशिष्ठ -: 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष (कांस्य) 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम -: अभिनव देशवाल, शुभम वशिष्ठ और चेतन सपकाल (रजत)