दाबके विधि महाविद्यालय : नृत्य की ‘झंकार’ से मन हुआ झंकृत! प्रतियोगिता में दिखा ‘हुनर-कलाबाजी’ का अद्भूत संगम

By : hashtagu, Last Updated : March 1, 2024 | 8:58 pm

  • वार्षिकोत्सव और रंगारंग कार्यक्रम के बीच होनहार विद्यार्थियों को मिले मेडल और पुरस्कार..
  • रायपुर (छत्तीसगढ़)। सजे मंच पर छात्राओं ने अपने नृत्य की झंकार से जहां दर्शकों का मन झंकृत कर दिया। वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में कला और हुनर का अद्भूत संगम दिखा। अपनी कला और प्रतियोगी मंच के जरिए दाबके विधि महाविद्यालय (Dabke Law College) के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बेजाेड़ प्रदर्शन किया। उनकी हर कला पर दर्शकों ने तालियों से उनकी प्रतिभा का इस्तकबाल भी किया। मंच पर नृत्य की बेजोड़ प्रस्तुति से दर्शक भी थिरकने पर मजबूर हो गए।

    Dbake000008888888888888888888

    Dbake00000002

    • मौका था, राजधानी रायपुर के प्रतिष्ठित सौ कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय में हर वर्ष की तरह इस बार भी वार्षिकोत्सव (Anniversary Celebration) का। विगत सात दिनों तक चले इस युवा महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों तथा गतिविधियों का आयोजन हुआ।

    इन आयोजनों में रंगोली,मेहंदी तथा व्यंजन प्रतियोगिता सहित कई गतिविधियों को समावेश किया गया। खेलकूद के अंतर्गत बैडमिंटन, कैरम,शतरंज, तवा फेंक,गोला फेंक,दौड़ ,क्रिकेट, निम्बू चमच्च दौड़,बोरा रेस,कुर्सी दौड़ जैसे प्रतियोगिता में भविष्य के अधिवक्ताओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य,समूह नृत्य,गायन फैशन शो के साथ ही मतदाता जागरूकता हेतु सन्देश प्रदान करने वाला नुक्कड़ नाटक भी विधि छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। समस्त गतिविधियों के विजेता छात्र छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया।

    Dbake000005555

    • महाविद्यालय द्वारा विधि प्रथम वर्ष से प्रावीण्य सूची में आने वाली छात्रा शिखा अग्रवाल,द्वितीय वर्ष से प्रेम चंद्रवंशी, तृतीय वर्ष से बी तनुश्री और हिन्दू विधि में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र का महाविद्यालय द्वारा मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया।
    • Dbake7777
    • डॉ प्रीति सतपथी

    इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सैयद ज़ाकिर अली,सुधांशु शेखर शुक्ला,शेखर अमीन,राजीव शर्मा,राजकुमार शुक्ला,शिशिर भंडारकर, तथा डॉ प्रीति सतपथी और बड़ी संख्या में विधि के छात्र छात्राएं तथा उनके परिवार जन उपस्थित रहे।

    Dbake0000055555555555555555555555555

    यह भी पढ़ें : फिजिक्स वाला के ‘अलख एआई’ ने 60 से कम दिन में 15 लाख यूजर्स आकर्षित किए