Inside Story : रीपा केंद्र में 600 करोड़ रुपए का गोलमाल! कौशिक ने खोले राज…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : February 15, 2024 | 8:47 pm
अारोप जड़ते हुए कहा, उसमें प्रोजेक्ट बनाने के लिए ही 50 लाख से 80 लाख रुपए लिया गया। जबकि रीपा योजना 2 करोड़ की है। इस प्रकार जिस तरीके से पूरे मामले में डीएमएफ फंड का भी इस्तेमाल हुआ है। इसलिए हमने कहा, इसमें किस-किस मद की राशि खर्च की गई है। इसमें उन्होंने अलग-अलग बताया। लेकिन तरीके से बात सामने आई, उससे पता चला कैसे डीएमएफ फंड की राशि का कैसे बंदरबाट किया जाता है। वह रीपा के माध्यम से देखने को मिला। वहीं इन सारी अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर हमने मांग किया कि रीपा की जांचा होनी चाहिए और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच होनी चाहिए। ताकि सारे मामले सामने आ सके। मुझे अच्छा लगा हमारे उपमुख्यमंत्री जी ने जवाब दिया, हम मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच करेंगे। हमने इस जांच के समय सीमा की बात कही तो उन्होंने तीन महीने में जांच पूरा होने का आश्वासन दिया।
छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार में रीपा की आड़ में किए किए गए 600 करोड़ रुपए के बंदरबाट को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जी से प्रश्न पूछा! pic.twitter.com/1oVG6rVuCR
— Dharamlal Kaushik (@dharam_kaushik) February 15, 2024
यह भी पढ़ें : दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन, लोकसभा चुनाव पर होगी अहम चर्चा
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का फैसला : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार की है