Inside Story : चल पड़ी ‘मोदी की गारंटी’ गाड़ी! विष्णुदेव की ‘घोषणा पत्र’ पर हरी झंडी
By : madhukar dubey, Last Updated : December 14, 2023 | 10:52 pm
विष्णुदेव साय ने मुख्य सचिव को क्रियान्वयन हेतु सौंपा घोषणा पत्र
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने आज यहां महानदी भवन नवा रायपुर में नई सरकार की कैबिनेट की प्रथम बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन को क्रियान्वयन हेतु ‘घोषणा पत्र’ (Manifesto) सौंपा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा भी उपस्थित थे। ऐसे में यह तय हो गया है मोदी की सभी गारंटियों को लागू करने के लिए प्रशासनिक रणनीति बनाने की हरी झंडी मिल गई है। जिसे क्रमवार लागू करने की प्राथमिकता तय हो गई है। अब देखने वाली बात है कि लोकसभा चुनाव तक कितनी गारंटियां छत्तीसगढ़ में लागू हो पाती हैं। वैसे बीजेपी के पास अभी पूरे 5 साल हैं, लेकिन उसे पहले ही सभी वादों को पूरा करने की चुनौतियां भी विष्णुदेव सरकार के सामने होंगी।
ये हैं प्रमुख गारंटियां, जो शीघ्र में अमल में लाने की तैयारी
- बीजेपी ने कृषक उन्नति योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3100 रुपए में की जाएगी। किसानों को एक मुश्त भुगतान किया जाएगा।
- महतारी वंदन योजना की शुरुआत बीजेपी करेगी। इसके तहत प्रत्येक विवाहित महिला को 12000 रुपए की वित्तीय सहायता हर साल दी जाएगी।
- इसके साथ ही सभी शासकीय पदों पर दो साल के अंदर एक लाख भर्ती करेगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख नए घर बनाएंगे।
तेंदूपता संग्रहण को भी बीजेपी ने बढ़ाने की घोषणा की है। तेंदूपत्ता संग्रहण पर 5500 रुपए प्रति बोरा देंगे। अतिरिक्त संग्राहकों को 4500 रुपए बोनस दिया जाएगा। चरणपादुका योजना फिर से शुरू होगी।
- दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना शुरू की जाएगी। इसके साथ ही भूमिहीन खेतिहर मजदूर को हर साल 10000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रति परिवार को 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेंगे। साथ ही 500 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ में उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत प्रदेश में युवाओं को 50 फीसदी सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण देंगे।
- वहीं, दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन की स्थापना कर रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर क्षेत्र का समन्वित और संतुलित विकास सुनिश्चित करेंगे।
- भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग गठित करेंगे। साथ ही भ्रष्टाचार शिकायत निवारण और निगरानी रखने के लिए वेब पोर्टल बनाएंगे। प्रत्यक्ष कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में एक सेल का गठन करेंगे।
बीजेपी की सरकार छात्रों को कॉलेज आने-जाने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से मासिक ट्रेवल अलॉउंस देंगे। इसके साथ ही प्रदेश में 1,000 किलोमीटर लंबी शक्ति पीठ परियोजना की शुरुआत कर छत्तीसगढ़ के पांच शक्ति पीठों को उत्तराखंड की चार धाम परियोजना की तर्ज पर विकसित करेंगे। प्रदेश के लोगों को श्रीरामलला के दर्शन कराने हेतु अयोध्या लेकर जाएंगे।
घोषणा पत्र की मुख्य बातें
- 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल करेंगे। साथ ही एक किसान को एकमुश्त भुगतान करेंगे।
- हर विवाहित महिला को बीजेपी की सरकार साल में 12000 रुपए देगी
- एक लाख खाली पदों पर दो साल में भर्ती करेंगे
- 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाएंगे
- हर घर में निर्मल जल पहुंचाएंगे।
- चरपादुका योजना की शुरुआत भी करेंगे
- तेंदुपता के अतिरिक्त संग्रहण करने वाले को 4500 रुपए का बोनस देंगे।
- प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र 500 नए खोले जाएंगे, इससे गरीब लोगों को सस्ती दवाएं मिलेगी।
- पब्लिक सेवा आयोग की परीक्षा में पारदर्शिता होगी, इससे भर्ती घोटाले नहीं आएंगे।
- पब्लिक सेवा आयोग में घोटाले करने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी।
- युवाओं को नए उद्योग लगाने पर 50 फीसदी सब्सिडी देंगे।
- सेंट्रल भारत का इनोवेशन हब बनाने के लिए रायपुर में एक बड़ा केंद्र बनाएंगे।
- बच्चियों के लिए रानी दुर्गावती योजना लेकर आएंगे।
- 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे
- बीजेपी हर विधानसभा सीट के लिए अलग से एक घोषणा पत्र बनाया है।
यह भी पढ़ें : Press Conference : विष्णुदेव साय बोले, मोदी की ‘सभी गारंटियां’ होंगी पूरी! कांग्रेस पर ‘तीर -ए-निशाना’
यह भी पढ़ें : Political Story : कांग्रेस में ‘हार’ पर रार! फूट के सियासी ‘गुब्बार’ की बड़ी वजह