रायपुर। ये तो सच है कि प्रदेश के मुखिया और पहले आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव सॉय (Tribal Chief Minister Vishnudev Soy) सहज और सरलता की मिसाल हैं। उन्होंने अपने दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा (Deputy CM Arun Sao and Vijay Sharma) को खुद कुर्सी पर बैठाया। इतना ही नहीं उन्होंने बकायदा अपने निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष को डिप्टी सीएम की कुर्सी पर बैठाकर फोटो भी खींचवाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दोनों डिप्टी सीएम का मुंह भी मीठा कराया। उनकी इस तस्वीर से यह दिखाती है कि परिवार में कोई बड़ा और छोटा नहीं होता । शायद इसी परिभाषा की देन है कि बीजेपी ने सामूहिकता के साथ चुनावी जंग की बाजी अपने नाम कर ली।
- अनुशासन भरे बीजेपी के संगठन में किसी को कोई भी पद मिले लेकिन, इसकी मारामारी के चक्कर में गुटबाजी नहीं दिखती। कमोवेश अन्य पार्टियों में आंतरिक गुटबाजी और पद की लोलुपता दिख ही जाती है। सत्ता संभालने से लेकर अंत तक महत्वाकांक्षा की लड़ाई चलती रहती है। लेकिन बीजेपी में कम से कम छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में नहीं दिखा। हां, इतना है कि राजस्थान में थोड़ा बहुत दिखा, लेकिन वहां भी सीएम की घोषणा के बाद सभी ने स्वीकार्य कर लिया। बस अब बीजेपी का एक मात्र लक्ष्य है कि 2024 के लोकसभा के चुनाव में प्रचंड बहुमत से माेदी को केंद्र में स्थापित करना। वैसे स्वफुर्त रूप से मोदी की लहर पूरे देश में चल रही है। जिसका जीता जागता प्रमाण तीनों राज्यों के चुनावी परिणाम।
सामूहिकता में ही जीत का मंत्र
- सामूहिकता में ही जीत का मंत्र है। इसी मूल्य उदेश्य से बीजेपी अपने सतत अग्रसर है। यही कारण भी है कि अब केंद्र में मोदी के अलावा राज्यों में भी डबल इंजन की सरकारें बनने लगी हैं। क्योंकि मोदी के डबल इंजन के नारे को जनता ने करीबी से समझा और जाना। क्योंकि पूर्ववर्ती राज्य की सरकार हमेशा मोदी की विकास योजनाओं को हशिए पर रखने पर तुली हुई थी। इसमें छत्तीसगढ़ में पीएम आवास को ही उदाहरण के तौर पर ले सकते हैं। यही कारण जो भी रहा हो, जनता को जब लाभ लेने से राज्य सरकारों के रोकने की कोशिश की तो उन्हें विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा।
सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने संभाला कार्यभार
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मंत्रालय महानदी भवन स्थित अपने कक्ष में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उप मुख्यमंत्री द्वय अरूण साव और विजय शर्मा को लेकर मंत्रालय में उप मुख्यमंत्रियों के कक्ष में पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री साय की उपस्थिति में उप मुख्यमंत्री साव और शर्मा ने अपना कार्यभार संभाला। मुख्यमंत्री ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें : मंत्रालय में ‘पहली बार’ गूंजा मंत्रोच्चार! CM-दो डिप्टी ने ‘विधिवत पूजन’ कर संभाला कामकाज