रायपुर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल में चलाए गए मुक्ति संग्राम के बारे में लोगों को परिचित कराने के लिए नई वेबसीरीज बस्तर का मुक्ति संग्राम तैयार किया गया है। यह वेबसीरीज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन लॉच होने जा रही है। पहली कड़ी बस्तर एक स्त्री राज्यम यू-ट्यूब (Bastar Ek Stree Rajyam YouTube) पर जारी होगी। इसे मोबाइल के जरिए कहीं भी देखा जा सकता है। इस वेबसीरीज (Webseries) का निर्माण का बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया है।
बस्तर अंचल में महिलाओं की इसी सशक्त भागीदारी को मद्देनजर रखते हुए बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा बस्तर संभाग की बहादुर शासिकाओं, वीर वीरांगनाओं को सम्मान सहित सादर श्रद्धांजलि देने के लिए एक संक्षिप्त लघु फिल्म का निर्माण किया गया है। इस लघु फिल्म के माध्यम से बस्तर की गौरवमयी इतिहास को आम जन तक जानकारी पहुंचाने का प्रयास किया गया है।
यह भी पढ़ें : CM विष्णुदेव साय की सौगात : पत्थलगांव में ‘अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट’ शुरू