राशन दुकानों में ‘अनियमितता’ की जांच करेगी विधायक दल की समिति

By : hashtagu, Last Updated : February 6, 2024 | 11:27 pm

रायपुर। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल (Food Minister Dayal Das Baghel) ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय राशन दुकानों में अनियमितता पाई गई है, जिसमें 216 करोड़ की राशि का राशन कम पाया गया था। अब इसकी नये सिरे से जांच विधायक दल की समिति (Investigation Legislature Party Committee) द्वारा कराई जाएगी।

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि खाद्यान्न की कमी एवं राशन दुकानों में अनियमितता से संबंधित मामला पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के समय का है। उन्होंने बताया कि अनियमितता के संबंध में सरकार द्वारा कई राशन दुकानों पर निलंबन एवं एफ.आई.आर. कर कार्यवाही की गई थी और वसूली भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें : दलहन-तिलहन की खेती से बढ़ती है भूमि की उर्वरा शक्ति : प्रोफेसर विजय पॉल शर्मा