तेंदुआ घूम रहा इस शहर में ! वन विभाग का ‘भोंपू’ …बोला…होशियार !

तेंदुआ की धमक से गरियाबंद जिले (Gariaband district) में फिर से दहशत का माहौल है। लोगों को सावधान करने के लिए वन विभाग ने मुनादी कराई है।

  • Written By:
  • Updated On - November 15, 2024 / 01:17 PM IST

गरियाबंद। तेंदुआ की धमक से गरियाबंद जिले (Gariaband district) में फिर से दहशत का माहौल है। लोगों को सावधान करने के लिए वन विभाग ने मुनादी कराई है। बार-बार भगाने के बावजूद तेंदुआ (Panther)  गरियाबंद जिला मुख्यालय के आसपास घूम रहा है। कभी उस गली तो कभी इस गली, जेल वार्ड, जिला अस्पताल, पैरी कॉलोनी तो कभी पानी टंकी पर चढ़कर शिकार की ताक में है। वैसे अभी तक कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ कुत्तों का शिकार कर अपना पेट भर रहा है।

वन विभाग ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. विभाग ने कर्मचारियों की ड्यूटी बढ़ाई है और मुनादी कर क्षेत्रवासियों को तेंदुआ के बारे में सचेत किया जा रहा है। वन विभाग का अनुमान है कि तेंदुआ गर्भवती हो सकती है और प्रसव के बाद वह इस क्षेत्र से बाहर निकल जाएगी।

  • तेंदुआ महाविद्यालय और खेल मैदान के पास स्थित टिकरे पर भी देखा गया है. इस घटनाक्रम के बाद, लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं और पालतू जानवरों को बाहर भेजने से भी बच रहे हैं। स्थानीय लोग वन विभाग से तेंदुए को जल्द सुरक्षित स्थान पर भेजने की अपील कर रहे हैं। ताकि इलाके में शांति बहाल हो सके।

यह भी पढ़ें : CG-सांसद कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी !

यह भी पढ़ें : दिलजीत दोसांझ ने हैदाराबाद के गुरुद्वारे में टेका मत्था, गुरुपर्व की दी सबको बधाई