नक्सलियों की उदंती एरिया कमेटी 20 अक्टूबर को करेगी सरेंडर का ऐलान

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली भूपति और बस्तर में सीसी मेंबर रुपेश के नेतृत्व में 210 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था।

  • Written By:
  • Publish Date - October 18, 2025 / 12:09 PM IST

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ से नक्सल मोर्चे (naxal morcha) पर एक बड़ी खबर सामने आई है। लगातार हो रहे सुरक्षा बलों के दबाव और नक्सल नेतृत्व के सरेंडर के बाद अब गरियाबंद जिले में सक्रिय उदंती एरिया कमेटी ने सशस्त्र संघर्ष को खत्म करने का फैसला किया है। कमेटी ने एक पत्र जारी कर 20 अक्टूबर यानी दिवाली के दिन हथियार डालने का ऐलान किया है।

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली भूपति और बस्तर में सीसी मेंबर रुपेश के नेतृत्व में 210 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद अन्य नक्सली भी सरेंडर के रास्ते पर आने लगे हैं। उदंती एरिया कमेटी के सदस्य भी अब हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की तैयारी में हैं।

नक्सली संगठन के एक नेता द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वे दिवाली के दिन सभी साथियों के साथ आत्मसमर्पण कर नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे। इस फैसले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हैं और सरेंडर की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से कराने की तैयारी में हैं।

एसपी निखिल राखेचा ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि यह गरियाबंद में स्थायी शांति की दिशा में ऐतिहासिक शुरुआत है। उन्होंने कहा कि सरकार पुनर्वास के लिए सभी नक्सलियों के लिए दरवाजे खोल चुकी है और सरेंडर करने वालों को योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा।