Liquor scam : पूर्व IAS अनिल टुटेजा के घर CBI  का छापा

बहुचर्चित शराब घोटाले में आरोपी पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है

  • Written By:
  • Updated On - April 18, 2025 / 02:32 PM IST

रायपुर। बहुचर्चित शराब घोटाले (Highly Commended Liquor Scams) में आरोपी पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. दिल्ली से आई सीबीआई की टीम (CBI team) ने टुटेजा के घर पर दबिश दी है.

ता दें कि पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा शराब घोटाले के अलावा मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों के अलावा महादेव सट्टा एप मामले में भी जांच के दायरे में हैं. सीबीआई ने एक महीने पहले ही महादेव सट्टा एप मामले में अनिल टुटेजा के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव, आईपीएस अभिषेक पल्लव सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. हालांकि, आज अनिल टुटेजा के घर सीबीआई की छापेमारी के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है.

अनिल टुटेजा पहले से ही छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के आरोपियों में से एक हैं. ईडी के अनुसार, भूपेश बघेल सरकार के समय सरकारी शराब के नाम पर 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला किया गया है. आरोप है कि घोटाले को अनिल टुटेजा के अलावा आबकारी विभाग के एमडी अरुणपति त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर ने सिंडिकेट के जरिए अंजाम दिया था