शराब घोटाला : ED के बाद EOW की जांच शुरू! अनवर ढेबर कोर्ट में पेश

अभी तक ईडी इस पूरे मामले की जांच कर रही थी। लेकिन अब EOW की जांच शुरू हो चुकी है। ऐसे में एक जमानत पर चल रहे मेयर एजाज ढेबर के भाई

  • Written By:
  • Updated On - April 5, 2024 / 08:19 PM IST

  • EOW ने कोर्ट से 17 अप्रैल तक मांगी रिमांड
  • अरविंद सिंह को कोर्ट ने 8 अप्रैल तक रिमांड पर सौंप

रायपुर। अभी तक ईडी इस पूरे मामले की जांच कर रही थी। लेकिन अब EOW की जांच शुरू हो चुकी है। ऐसे में एक जमानत पर चल रहे मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर (Anwar Dhebar) को गिरफ्तार कर EOW ने हिरासत में लेकर रायपुर कोर्ट में पेश किया। जहां 17 अप्रैल तक रिमांड मांगी गई है।

  • जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू और एसीबी ने एडीजे निधि शर्मा तिवारी की कोर्ट में अपना पक्ष रखा हैं। बता दें कि इससे पहले EOW ने शराब घोटाला केस में आरोपी कारोबारी अरविंद सिंह को जेल से छूटने के बाद गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश किया था।

अरविंद सिंह को कोर्ट ने 8 अप्रैल तक रिमांड पर सौंप दिया है। लिकर स्कैम केस में ED ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अनवर ढेबर के अलावा AP त्रिपाठी, अरविंद सिंह, नीतेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन शामिल हैं। सभी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। कारोबारी ढेबर ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत ली थी। लेकिन EOW ने उसे हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ ‘शराब घोटाले’ पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा-ED का केस ‘नहीं’ बनता