जंगपुरा से मनीष सिसोदिया ने शुरू किया चुनाव अभियान, पत्नी दिखीं साथ, बोले, ‘उम्मीद हैं यहां से जीतेंगे’

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और जंगपुरा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने मगंलवार को चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है

  • Written By:
  • Updated On - December 10, 2024 / 02:01 PM IST

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और जंगपुरा विधानसभा (Former Deputy CM and Jangpura Assembly) से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने मगंलवार को चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस सीट से एक बार फिर आप की जीत होगी।

उन्होंने चुनावी अभियान की शुरुआत मंदिर दर्शन से की। उन्होंने सुबह-सुबह भगवान श्री राम और वीर बजरंगबली के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।

पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी ने इस बार उनकी सीट बदल दी है। जंगपुरा सीट पर मौजूदा विधायक प्रवीण कुमार हैं।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मैं आज जंगपुरा विधानसभा से अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ चुनाव प्रचार शुरू कर रहा हूं। आज मेरे साथ विधायक प्रवीण कुमार के परिवार संग मेरी पत्नी सीमा सिसोदिया ने भगवान श्री राम का आशीर्वाद लिया।

  • सीट बदलने पर उन्होंने कहा कि मैं ही बदल रहा हूं। जंगपुरा के कार्यकर्ता पहले से ही चुनाव लड़ते रहे हैं। जंगपुरा के लोगों की बदौलत और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी इस विधानसभा से हमेशा जीतते हुए आई है। हमें उम्मीद है कि इस विधानसभा सीट पर पार्टी आगे भी चुनाव जीतेगी।

सिसोदिया ने कहा, ” भाजपा की यह समस्या हो गई है कि उनके पास दिल्ली में चुनाव लड़ने के लिए कोई काम नहीं है। लोग इनसे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के स्कूलों को मिलने वाले पैसों का हिसाब मांग रहे हैं, लोग पूछ रहे हैं कि स्कूल और अस्पतालों को मिलने वाला पैसा कहां गया। लोग अस्पताल के बारे में पूछते हैं तो यह जवाब में केजरीवाल के बंगले का जवाब देते हैं। लोग कहते हैं कि केजरीवाल ने स्कूल बनाया है तो भाजपा वाले कहते हैं केजरीवाल ने बंगला बनाया है। भाजपा की कई राज्यों में सरकार है। दिल्ली में 40 स्कूलों में बम की कॉल आ जाती है।”

विपक्ष के लगातार उनके आवास को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर सिसोदिया ने कहा- यह लोग केजरीवाल का बंगला-बंगला चिल्ला रहे हैं। इन लोगों में थोड़ी सी शर्म बची है तो यह लोग दिल्ली वालों को बताएं और माफी मांगे कि दिल्ली में कानून व्यवस्था इतनी खराब क्यों हो गई है? कानून व्यवस्था पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा को जवाब देना चाहिए।

मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया ने कहा है कि हर चुनाव चुनौतीपूर्ण होता है। भगवान का आशीर्वाद लिया है। कार्यकर्ता हर विधानसभा पर मेहनत करते हैं यहां भी करेंगे। जंगपुरा से चुनाव जीतेंगे।

यह भी पढ़ें : केजरीवाल ने जनता के पैसे खाकर 7 स्टार रिसॉर्ट निर्माण करवाया : वीरेंद्र सचदेवा