नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिनों के दौरे पर यूएई पहुंचे हैं। यहां उनका स्वागत भव्य तरीके से हुआ। उन्होंने यहां प्रवासी भारतीयों के साथ भी ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम (Ahlan Modi program) के जरिए संवाद किया। इसके साथ ही पीएम मोदी के इस दौरे में यूएई के साथ कई समझौते भी हुए।
ऐसे में आपको बता दें कि भारतीय मीडिया में जहां पीएम मोदी का यह यूएई दौरा सुर्खियों में था, वहीं दुबई के मीडिया के लिए भी यह फ्रंट पेज की स्टोरी बनी रही। पीएम मोदी का यह सातवां यूएई दौरा है। साल 2014 में पहली बार देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद 2015 में वह यूएई के दौरे पर आए थे। पीएम मोदी इस बार जब अबूधाबी पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए राष्ट्रपति शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाह्यान खुद आए थे। इसके बाद प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम ‘अहलान मोदी’ में यूएई के राष्ट्रपति को पीएम मोदी ने कई बार ‘भाई’ कहकर संबोधित किया।
खलीज टाइम्स ने पीएम के इस दौरे पर अखबार के फ्रंट पेज पर ‘भाई, यह घर जैसा लगता है’ शीर्षक से खबर लगाई है। वहीं, द नेशनल न्यूज में शीर्षक दिया गया है ‘मोदी ने अबू धाबी भाषण में यूएई-भारत संबंधों का जश्न मनाया।’ गल्फ टूडे ने पीएम मोदी की इस यात्रा को शीर्षक दिया है ‘मोहम्मद, मोदी का फोकस रणनीतिक, आर्थिक संबंधों पर’। इसके साथ ही खलीज टाइम्स सहित कई अन्य स्थानीय भाषाओं के अखबारों में भी पीएम मोदी की यह यात्रा फ्रंट पेज का हिस्सा रही है और उनकी खूब जमकर तारीफ हुई है।
यह भी पढ़ें : Rajya Sabha elections : BJP से उम्मीदवार ‘राजा देवेंद्र प्रताप’ ने भरा नामांकन! जानिए राजनीतिक सफर