रायपुर। रायपुर साइंस काॅलेज में पीएम मोदी (PM Modi at Raipur Science College) की जनसभा में दूर-दराज से कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। बारिश के बावजूद लोगों में उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। यहां पहुंच रहे लोगाें की कड़ी जांच भी पुलिस कर रही है। वाहनों की पार्किंग जनसभा स्थल से दूर रोक दिया जा रहा है। पुलिस ने भीड़ को देखते हुए एक दिन पूर्व ही यातायात का रूट प्लान जारी कर दिया था। बहरहाल, महिलाएं छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में पीएम मोदी के स्वागत के लिए इंतजार कर रही हैं। मंच पर भाषण चला रहा है। वहीं लोग मोदी के नारे लगा रहे हैं। पूरा माहौल मोदीमय हो गया है। बारिश में भी लोग मोदी की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गाजे-बाजे की भी व्यवस्था की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंच गए हैं। सीएम भूपेश बघेल ने उनकी अगवानी (CM Bhupesh Baghel received him) की। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए वे साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचे । यहां वे 7600 करोड़ की सौगात देंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी जनसभा में डेढ़ लाख लोगों के पहुंचने का दावा कर रही है।
नरेंद्र मोदी करीब 2 घंटे रायपुर में रहेंगे। 12:40 के आसपास रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। राजधानी में हाईवे, रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़े प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की जनता से संवाद करेंगे।
साइंस कॉलेज ग्राउंड में नरेंद्र मोदी पहले सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद अपनी बुलेट प्रूफ कार से आमसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर से यूनिवर्सिटी ग्राउंड पहुंचेंगे। फिर बुलेट प्रूफ एसयूवी रेंज रोवर से सभा स्थल पहुंचेंगे।
छत्तीसगढ़ में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के 6 लेन की आधारशिला भी रखेंगे।
आयुष्मान भारत परियोजना के तहत आयुष्मान कार्ड का भी वितरण करेंगे।
अंतागढ़ से रायपुर के लिए नई ट्रेन की शुरुआत करेंगे। हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा
साइंस कॉलेज ग्राउंड में दो तरह के कार्यक्रम है। पहला कार्यक्रम सरकारी होगा। जिसमें अलग-अलग परियोजनाएं लोगों को समर्पित की जाएंगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हो सकते हैं। यहां 5 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। जिनमें नितिन गडकरी, मनसुख मंडाविया, अश्वनी वैष्णव, हरदीप सिंह पुरी और जनरल डॉक्टर वीके सिंह शामिल हैं।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए SPG के अधिकारियों ने पिछले 2 दिन से स्थानीय पुलिस के साथ लगातार सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। रायपुर पुलिस की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक आम लोग प्रधानमंत्री की सभा में बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला, माचिस, लाइटर, लेजर लाइट, चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, आलपिन, पेचकस, (पेंचिस) कोई भी धारदार वस्तुएं, पानी बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन जैसे सामान ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
जनसभा पर सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके आलावा हेलीकाप्टर के जरिए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पर नजर रखी जा रही है। शहर में जगह-जगह बैरेकेटिंग की गई है। ताकि मोदी के आने से यातायात प्रभावित न हो। कार्यकर्ताओं को बस लाया जा रहा है। कुछ कार्यकर्ता और लोग खुद के साधन से भी जनसभा की आेर बढ़ रहे हैं।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : PM मोदी की सभा में आ रही बस दुर्घनाग्रस्त! 3 की मौत, भूपेश की ने 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा