भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन में ‘विकसित भारत, मोदी की गारंटी’ का राजनीतिक प्रस्ताव पेश

भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन (BJP national convention) की बैठक के पहले दिन 'विकसित भारत, मोदी की गारंटी' का राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया गया।

  • Written By:
  • Updated On - February 17, 2024 / 08:37 PM IST

नई दिल्ली, 17 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन (BJP national convention) की बैठक के पहले दिन ‘विकसित भारत, मोदी की गारंटी’ (Developed India, Modi’s guarantee) का राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया गया। सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पेश किए गए राजनीतिक प्रस्ताव में अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर और रामलला के विराजमान होने सहित कई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि “प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्ष रामराज्य की परिकल्पना को जमीन पर उतारने वाले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कालजयी नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य के साथ भारत की छवि एक सक्षम और सशक्त राष्ट्र की उभरकर आई है।

देश ने इस दौरान सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली का एक अविरल सफर तय किया है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश ने पंच प्रण लेते हुए गुलामी की हर सोच से मुक्ति पाई है, अपनी विरासतों पर गर्व करना सीखा है, विकसित भारत के लिए अंगड़ाई लेना शुरू किया है, हर मोर्चे पर एकता व एकजुटता का प्रदर्शन किया है और देश के नागरिक भी अपने कर्तव्यों के निर्वहन को लेकर सजग हुए हैं। इन 10 वर्षों में भारत ने देश की महान लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक परंपराओं के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान किया है।”

  • राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया है कि, “बीते 10 वर्षों में देश की जनता ने ‘मोदी की गारंटी’ को घर-घर पहुंचते देखा और इन गारंटियों के बल पर देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से निकलते भी देखा। उनके नेतृत्व में बीते 10 साल में चुनावी सफलता के भी नए आयाम गढ़े गए और कच्छ से लेकर कामरूप तक और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भाजपा हर दिल की धड़कन बनी। राष्ट्रीय महाधिवेशन भाजपा की इस विजय यात्रा के लिए भी अपने सर्वोच्च नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन करता है और उन्हें साधुवाद देता है।”

उपलब्धियों भरे 10 वर्ष और मोदी की गारंटी पर जोर देते हुए आगे कहा गया, “कई सरकारों के कार्यकाल में 1-2 ऐतिहासिक कार्य होते हैं जो याद रखने योग्य होते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार के 10 वर्षों में सैकड़ों ऐसे ऐतिहासिक कार्य हुए, जिससे न केवल दो तिहाई नागरिकों का जीवन स्तर ऊपर उठा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देश पहले से ज्यादा सुरक्षित और निर्णायक बना बल्कि दुनिया में देश ने नेतृत्व का एक नया अध्याय भी जोड़ा। आज जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हैं तो पूरी दुनिया सुनती है।

विगत 10 वर्षों में देश ने असीमित उपलब्धियों का साक्षात्कार किया है, उसे कुछ शब्दों में बयां करना मुमकिन ही नहीं है। एक-एक उपलब्धियों पर पूरी-पूरी किताब लिखी जा सकती है। देश उन निर्णायक क्षण का भी गवाह बना, जब वे फैसले लिए गए, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। धारा-370 का निरस्तीकरण, अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर का बनना और उनमें रामलला का विराजमान होना, ट्रिपल तलाक का खात्मा, जीएसटी का कार्यान्वयन, नागरिकता संशोधन कानून, नया संसद भवन, संसद भवन में सेंगोल का स्थापित होना, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता, चंद्रयान जैसी कई ऐसी उपलब्धियां बनी जो इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित की जायेगी।

स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नमामि गंगे और जी20 ने देश में सहभागिता का नया अध्याय शुरू किया। कोविड प्रबंधन में जन-भागीदारी और सरकार के प्रबंधन की प्रशंसा पूरी दुनिया में हो रही है।”

यह भी पढ़ें : Political Story : 400 पार ‘PM मोदी’ के दावे पर ‘इंडिया गठबंधन’ की उखड़तीं सांसें! मोदी सूनामी ‘लगाएगी’ हैट्रिक