Political Story : ‘वोट कटवा’ बिगाड़ेंगे ‘कांग्रेस-BJP’ के स्मीकरण! X पर ‘दावों’ की होड़…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : December 2, 2023 | 7:23 pm
इसमें करीब 25 सीटों पर हार-जीत के अंतर बहुत नजदीकी होने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि इस बार प्रदेश के वोटर दो फाड़ में बंटे हुए हैं। यानी कांग्रेस को ग्रामीण अंचल में मजबूत होने की बात सामने आ रही है। क्योंकि इसमें कर्जमाफी के वादे ने अपना काम कर दिया है। इधर, बीजेपी ने शहरी यानी नगरीय विधानसभा की सीटों पर पकड़ मजबूत होने की चर्चा है। इसके अलावा ग्रामीण अंचल में भी महिलाओं ने बीजेपी को अधिक वोट दिया है, इसके पीछे महतारी वंदन योजना का वादा है।
मसलन चर्चा है कि 38 कांग्रेस तो 36 सीटों पर बीजेपी की जीत तय है। बाकी सीटें फंसी हुई हैं, इसमें जिसके खाते में जितनी अधिक सीटें जाएंगी, उसकी सरकार बन सकती है। लेकिन सभी एग्जिट पोल में अन्य को आंका तो गया है, लेकिन उनके भी वोट इस बार बढ़े हैं। ऐसे में बसपा की एक से 2 सीट तो बची सीटों पर जोगी कांग्रेस की 4 से 6 सीटें निकल सकती हैं। वैसे जोगी कांग्रेस की दो सीटें कंफर्म हैं।
अगर देखा जाए तो आप पार्टी ने भी इस बार अपने बूथ कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करने की बात कर रही थी, ऐसे में जाहिर है कि आप के साथ-साथ कांग्रेस और बीजेपी के बागी प्रत्याशी वोट कटवा की भूमिका में हैं। इससे इस बार कांग्रेस-बीजेपी के सीटों को स्मीकरण भी गड़बड़ा सकता है। वैसे यह कायस ही है कि क्योंकि जनता के मन और मिजाज का अंदाजा मतगणना के दिन ही पता चल पाएगा कि कितने एग्जिट पोल पास और कितने फेल। फिलहाल, कांग्रेस और बीजेपी में 10 से 5 सीटों के अंतर होने की संभावना है। जो सर्वे के अध्ययन में बात निकलकर सामने आ रही है।
#WATCH | Raipur: On assembly elections exit polls, Chhattisgarh BJP President Arun Sao says, "..Exit polls have given a shock to Congress…From the start, we were saying that the BJP is going to form a government in Chhattisgarh…The exit poll has strengthened our… pic.twitter.com/1nfYGYKdQA
— ANI (@ANI) December 2, 2023
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: On Assembly elections, Former CM and BJP leader Raman Singh says, "Exit polls are clearly stating how Congress is moving towards its downfall. They were talking about 68 seats and their graph is coming down to 40-42 seats…There is a downfall in… pic.twitter.com/YLYYNw1Hby
— ANI (@ANI) December 2, 2023
भरोसा है बरकरार, फिर आ रही है कांग्रेस सरकार
भरोसा है बरकरार, फिर आ रही है कांग्रेस सरकार pic.twitter.com/XDerdShser
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 1, 2023
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ऐतिहासिक बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, आज कांग्रेस देशवासियों के लिए एक बड़ी उम्मीद बन कर उभर रही है, छत्तीसगढ़ के साथ ही कांग्रेस राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना में भी सरकार बनाएगी – श्री @DeepakBaijINC pic.twitter.com/JEYHqvPfnT
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 2, 2023