राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाले मंत्रिपरिषद को दिया विदाई डिनर

By : hashtagu, Last Updated : June 5, 2024 | 11:16 pm

नई दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार रात राष्ट्रपति भवन (President’s House) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व वाले निवर्तमान केंद्रीय मंत्रिपरिषद के लिए रात्रिभोज (Dinner for the Union Council of Ministers) का आयोजन किया।

परंपरा के अनुसार, राष्ट्रपति ने मंत्रिमंडल के सदस्यों को विदाई डिनर दिया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत सभी केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और डॉ. सुदेश धनखड़ भी विदाई डिनर में शामिल हुए।

  • बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री के आवास पर बुधवार को हुई एनडीए की बैठक में सभी दलों ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित एनडीए के सभी नेताओं ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।

  • एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक में एनडीए के 16 पार्टियों के प्रमुख नेता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीएम मोदी ने सर्वप्रथम जनता-जनार्दन का आभार प्रकट किया और एनडीए को लगातार तीसरा कार्यकाल देने के लिए धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें : भाजपा और एनडीए सांसदों को दिल्ली बुलाया गया! 7 जून को सभी मुख्यमंत्री और उप मुख्मंत्रियों की बैठक

यह भी पढ़ें : NDA meeting : एनडीए नेताओं ने PM मोदी की मेहनत और प्रयासों की सराहना करते हुए दी बधाई….राष्ट्र के निर्माण में ‘मोदी’ के संग निभाएंगे अटूट संबंध