MLA ‘टोप्पो’ का ‘पहला सियासी’ वार! बोले, ‘अमरजीत भगत’ को अब ‘मूंछ’ मुंडवाना चाहिए!

By : madhukar dubey, Last Updated : December 6, 2023 | 8:19 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly elections) संपंन हो चुका है। ऐसे में नवनिर्वाचित विधायक पहली बार विधानसभा पहुंचे। ऐसे में सीतापुर विधानसभा सीट से मंत्री अमरजीत को हराकर पहली बार विधायक बने पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो (MLA Ramkumar Toppo) बुधवार को विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि, जनता शुरू से मेरे साथ थी। जनता चुनाव लड़ रही थी, इसलिए मैं जीत गया।अमरजीत भगत की हार पर मूंछ मुंडवाने वाली बात पर कहा कि उन्हें मुकरना नहीं चाहिए। कमिटमेंट किया है तो मुड़वाना चाहिए।

  • गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का चेहरा जल्द ही सामने होगा। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि तीन दिन के अंदर CM को लेकर फैसला हो जाएगा। पर्यवेक्षक जल्द ही विधायकों की बैठक लेंगे। वहीं दूसरी ओर जीतने वाले दोनों सांसदों अरुण साव और गोमती साय ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी और गोमती साय पत्थलगांव विधानसभा सीट से निर्वाचित हुई हैं। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 4 सांसदों को उतारा था, इनमें से सिर्फ विजय बघेल को ही हार का सामना करना पड़ा। चर्चा है कि 8 दिसंबर को विधायक दल की बैठक हो सकती है और 10 दिसंबर को शपथ ग्रहण हो सकता है।

यह भी पढ़ें : डॉक्टर ‘रमन सिंह’ बोले, ‘महादेव एप सहित ED’ के सभी मामले में आएगी तेजी! CM के ‘सवाल’ पर सस्पेंस…VIDEO