युवा मितान सम्मेलन : राहुल गांधी गरजे! BJP पर ‘निशाना और युवाओं को राजनीति’ में आने का आह्वान…. LIVE

राजीव युवा मितान सम्मलेन (Rajiv Yuva Mitan Sammelan) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पहुंच चुके हैं। जहां लाखों की भीड़ जुटी है। आयोजन स्थल पर.

  • Written By:
  • Updated On - September 2, 2023 / 03:26 PM IST

रायपुर। राजीव युवा मितान सम्मलेन (Rajiv Yuva Mitan Sammelan) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पहुंच चुके हैं। जहां लाखों की भीड़ जुटी है। आयोजन स्थल पर राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यार्पण किया। राहुल गांधी ने कहा युवाओं को राजनीति में आना चाहिए। क्योंकि ये आपका हक है। बीजेपी पूरे देश में नफरत फैला रहे है। ये लोग देश में नफरत फैला रहे हैं। जहां भी बीजेपी के लोग नफरत फैलाएंगे, हमारी कांग्रेस पार्टी वहां जाएगी और मोहब्बत की दुकान खोलेंगे। ये आदिवासियों के हक देना नहीं चाहते हैं। बीजेपी चाहती है कि आदिवासी जंगल में ही रहे हैं। वहीं ये आदिवासियों के हक को छीनने में लगगे हैं। हम जोड़ते हैं, वो नफरत फैलाते हैं।

नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ सीनियर ऑब्जर्वर प्रीतम सिंह, सह प्रभारी विजय जांगिड़ समेत कई नेता मौजूद हैं।

दोपहर 2 बजे – राहुल गांधी का कार्यक्रम स्थल में आगमन

02:00 बजे से 2:20 बजे – प्रदर्शनी का अवलोकन और युवाओं से संवाद

दोपहर 2ः20 बजे – सभी नेताओं के साथ मंच पर आएंगे राहुल गांधी

2ः20 से 2ः20 बजे तक – छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण और राजगीत

2ः23 से 2ः28 तक – स्वागत, राजकीय गमछा से

2ः38 से 2ः50 तक – गिरीश देवांगन, प्रदीप शर्मा, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और खेलमंत्री उमेश पटेल का उद्बोधन

2ः50 से 2ः53 तक – उत्कृष्ट काम करने वाले 5 राजीव युवा मितन क्लबों के सदस्यों का सम्मान

2ः53 से 3 बजे तक – नव नियुक्त शिक्षकों को राहुल गांधी नियुक्ति पत्र देंगे।

3ः00 से 3ः10 बजे तक – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्बोधन

3ः10 से 3ः25 बजे तक – राहुल गांधी का सम्बोधन

3ः25 से 3ः27 बजे तक – अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट

3ः27 से 3ः30 बजे तक – डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव आभार प्रदर्शन करेंगे

यह भी पढ़ें : BJP का भूपेश के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ जारी करेंगे अमित शाह! जुटे दिग्गज…LIVE

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर कोर्ट में घुसकर कर्मी पर कातिलाना हमले पर झारखंड हाईकोर्ट ने गृह सचिव और डीजीपी को किया तलब