बरखा रानी की ‘गगरी’ से छलकी ‘कंजूसी’ की बारिश ! कहीं ‘रिमझिम’ तो कहीं झमाझम…

By : madhukar dubey, Last Updated : July 14, 2024 | 3:13 pm

रायपुर, 14 जुलाई 2024/राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 248.5 मिमी औसत वर्षा (248.5 mm average rainfall in the state) दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 14 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 404.7 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 129.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

  • राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष (State level flood control room) से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 192.3 मिमी, बलरामपुर में 327.9 मिमी, जशपुर में 233.5 मिमी, कोरिया में 234.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 192.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 192.9 मिमी, बलौदाबाजार में 272.2 मिमी, गरियाबंद में 242.8 मिमी, महासमुंद में 198.3 मिमी, धमतरी में 218.8 मिमी, बिलासपुर में 317.2 मिमी, मुंगेली में 302.6 मिमी, रायगढ़ में 309.7 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 168.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 263.9 मिमी, सक्ती में 238.7 कोरबा में 371.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 316.3 मिमी, दुर्ग में 155.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 228.8 मिमी, राजनांदगांव में 189.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 217.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 175.0 मिमी, बालोद में 224.4 मिमी, बेमेतरा में 147.1 मिमी, बस्तर में 297.6 मिमी, कोण्डागांव में 220.9 मिमी, कांकेर में 234.9 मिमी, नारायणपुर में 288.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 292.9 मिमी और सुकमा जिले में 402.5 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

यह भी पढ़ें : खूनी दरिंदे बेटे ने 70 साल के पिता को ‘फावड़े’ से काट डाला! चौंकाने वाली वजह आई सामने….चंद घंटे में चढ़ा पुलिस के हत्थे

यह भी पढ़ें : नेशनल लोक अदालत : 8.31 लाख से ज्यादा प्रकरण निराकृत! वर्चुअल मोड से मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा का निरीक्षण

यह भी पढ़ें : डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में डिप्टी CM विजय शर्मा पहुंचे! सोनवाही गांव में हुई ‘मौतों’ पर आया कलेक्टर का बयान