रायपुर। आज विधानसभा में महादेव सट्टा एप (Mahadev satta app) पर राजेश मूणत ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) को सवालों के घेरे में लिया। विधायक राजेश मूणत ने कहा कि इस केस में संलिप्त अफसरों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने विशेष जांच की घोषणा करने की मांग गृहमंत्री विजय शर्मा से की। मंत्री शर्मा ने कहा कि जांच ED कर रही है। वो खत्म हो जाए तो प्रदेश सरकार भी देखेगी।
इस बात काे लेकर मूणत और गृहमंत्री में तीखी बहस होती दिखी। सदन में बाकि के विधायकों ने भी इसमें कड़ी कार्रवाई की मांग की। विधायक धर्मजीत सिंह अपनी जगह पर खड़े हुए उन्होंने कहा कि यह सच है कि महादेव सट्टा एप सरकार के संरक्षण के बगैर छत्तीसगढ़ में फल फूल नहीं सकता। मैं तो आपसे एक ही मांग करना चाहता हूं गृह मंत्री जी, आप स्टेट प्लान ले लीजिए शनिवार को और चले जाइए उत्तर प्रदेश और योगी बाबा से पूछ कर आ जाओ यह जो बुलडोजर खड़ा है ना जो-जो इसमें फंसे हैं दस-पास के अड्डे बुलडोजर से गिरवाओ तो थोड़ा खौफ पैदा होगा।
राजेश मूणत ने कहा- मंत्री जी ने सरकारी उत्तर दे दिया मैं स्पेसिफिक पूछ रहा हूं कि यह महादेव एप के ऊपर 90 कैस पिछली सरकार ने दर्ज किया। कोई जांच क्यों नहीं हुई। इसमें बड़े-बड़े लोग हैं बड़े-बड़े अधिकारी किसी को 30 लाख किसी को 50 लाख रुपए महीना किसी को एक करोड़ रुपए महीना दिया जा रहा था। क्या इसकी जांच नहीं कर सकती, क्या केस को सीबीआई को देगी सरकार, दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए यह मेरा आग्रह है, बड़ी मछलियों को पकड़ा जाए।
जवाब में गृहमंत्री ने कहा- मैं आपसे कहना चाहता हूं पूरी ताकत के साथ इस पूरे विषय की जांच की जा रही है, कोई दल कोई और समाज किसी के परवाह किए बिना जो-जो गुनहगार हैं उन सबको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। प्रमाणिकता के साथ कोई बात सामने आती है तो फिर से कहता हूं माननीय विष्णु देव की सरकार है 1 घंटे के अंदर कार्रवाई होगी। विजय शर्मा ने कहा कोई मछली ही नहीं कोई मगरमच्छ भी हो तो भी पकड़े जाएंगे।
धर्मजीत ने आगे कहा- कितना कायदा कानून में आप चलोगे, यहां तो बड़े-बड़े वकील आ जाते हैं मालानी और क्या-क्या सिंघवी-सिब्बल सब आ जाते हैं आप कहां पुर पाओगे एक-एक करोड़ फीस वालों के सामने। बुलडोजर को मारो ड्राइवर को कुछ खिलाओ-पिलाओ और भेज दो तोड़ ताड़ के आ जाए तब थोड़ा खौफ पैदा होगा, खौफ का नाम पुलिस है डर पैदा करिए अपराधियों में। एक-एक घर में पुलिस नहीं खड़ी होती है।
मूणत ने इस मुद्दे को उठाते हुए विधानसभा में कहा- महादेव के नाम पर पूरे प्रदेश के अंदर एक गोरख धंधा चला। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के लोग इंवॉल्व रहे हैं। हमारे ऊर्जावान उपमुख्यमंत्री हैं वह भी युवा मोर्चा से आए हैं मैं भी युवा मोर्चा से आया हूं। बीच में अजय चंद्राकर ने कहा युवाओं में ही तो सट्टा ज्यादा चल रहा है। मूणत ने कहा कि इसीलिए मैं संवेदनशील विषय को लेकर आया हूं। भिलाई जिले से वैशाली नगर विधानसभा से 20000 नौजवान सट्टे की वजह से बर्बाद हुए। मूणत ने सरकार से कहा- इसपर जांच करिए कार्रवाई करिए।
जवाब में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- कुल 90 FIR हुए हैं। रायपुर में 36 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। दुर्ग में 23 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। बिलासपुर में दो प्रकरण जांजगीर में दो और सूरजपुर में चार मामले पंजीबद्ध हैं। 54 में चालान पुटअप हो गया है। दुबई में रहकर एप चलाने वालों के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी हुआ है, रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हुआ है प्रत्यारोपण की कार्रवाई भी चल रही है। 507 खाते रायपुर में बैंक फ्रीज होने की प्रक्रिया हुई है। सरकारी अफसरों की संलिप्तता पर गृहमंत्री ने कहा- जानकारी मिलते ही उन्हें सस्पेंड किया गया है, बर्खास्त किया गया है।
मूणत ने विजय शर्मा ने आगे कहा- मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं अाप भी युवा मोर्चा से मैं भी युवा मोर्चा से हूं। जो आग उनके दिल में है वह आग मेरे दिल में है और मैं बिल्कुल यह कहना चाहता हूं कि यह पीर भी पर्वत सी हो गई है और इसको निसंदेह पिघलनी चाहिए और इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए। 100% जैसे ही विषय सामने आएगा एक घंटा नहीं लगेगा विष्णु देव सरकार को इस पर फैसला लेने में 1 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाएगी। डॉ रमन सिंह ने कहा- महादेव और गंगा का भारी संबंध है गंगा जो निकली है महादेव की जटा से ही निकली है।
जब तक पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में फलने फूलने वाले "महादेव एप" के वास्तविक सरगनाओं/ छत्तीसगढ़ के युवाओं को ठगने वालों को सजा नहीं हो जाती है, चुप नहीं बैठूंगा… जिस लड़ाई को हमने 2 साल पूर्व शुरू किया था,उसे अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेंगे। @BJP4CGState @AmitShah pic.twitter.com/O61HSfT90g
— Rajesh munat (@RajeshMunat) February 8, 2024
यह भी पढ़ें : मप्र : हरदा के एसपी के बाद कलेक्टर को भी हटाया गया