चावल घोटाला : जांच में बचने के खातिर ‘अफसरों’ की लीपापोती! 1 एक हजार दुकानों ने नहीं दी रिपोर्ट

कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में हुए 600 करोड़ रुपए के चावल घोटाले की जांच के दायरे में आने वाले अफसर लीपापोती में जुटे है।

  • Written By:
  • Updated On - April 16, 2024 / 03:04 PM IST

छत्तीसगढ़। कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार (Previous congress government) में हुए 600 करोड़ रुपए के चावल घोटाले की जांच के दायरे में आने वाले अफसर लीपापोती में जुटे है। एक मीडिया रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा करते हुए चावल घोटाले की जांच (Rice scam investigation) में सबूतों और स्टॉक के मिलान आदि में गड़बड़ी होने की बात सामने आई है। राज्यभर में 216 करोड़ के चावल के फर्जीवाड़े की जांच के लिए 31 मार्च तक 13779 राशन दुकानों को ऑनलाइन अपने स्टॉक को अपडेट करना था, लेकिन अभी तक केवल 691 राशन दुकानों ने ही ऑनलाइन इंट्री अपडेट की है। 33 जिलों में अभी भी राशन दुकानों से 15.57 लाख मीट्रिक टन चावल और 48 हजार क्विंटल शक्कर गायब है। इसकी कीमत 200 करोड़ से भी ज्यादा है। राशन दुकानों के भौतिक सत्यापन को लेकर अफसर जमकर लीपापोती कर रहे हैं।

  • 31 मार्च 2024 की स्थिति में जिलों के खाद्य विभाग के अफसरों ने दुकानवार स्टॉक की जानकारी देने के बजाय जिलेवार जानकारी खाद्य संचालनालय से भेजी है वो भी आधी-अधूरी। चौंकाने वाली बात है कि 2022-23 में केवल 697 राशन दुकानों का ही भौतिक सत्यापन किया गया। यानी बाकी दुकानों में अभी बचत स्टॉक को लेकर जमकर गड़बड़ी की जा रही है। इस मामले में खाद्य विभाग के आला अफसर भी निशाने पर हैं। कई राशन दुकानदारों का आरोप है कि भौतिक सत्यापन के नाम पर पांच-पांच हजार की अवैध वसूली भी की जा रही है।

राशन दुकानों में पहुंचा खराब चावल

इधर दूसरी ओर नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों से खराब चावल की सप्लाई का मामला खाद्य मंत्री तक पहुंच गया है। रायपुर के गु​िढ़यारी, खरोरा, तिल्दा समेत आसपास के गोदामों से राशन दुकानों मे जाने वाला चावल बेहद खराब क्वालिटी का है। लोगों ने जब इसकी शिकायत दुकानदारों से की तो उन्होंने यह मामला खाद्य विभाग के अफसरों तक पहुंचाया। इस पूरे मामले में नान के महाप्रबंधक ने रायपुर जिला प्रबंधक से भी पूछताछ की है। उनकी भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।

600 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला

सरकारी राशन की जानकारी रखने वालों का दावा है कि पूरा घोटाला 600 करोड़ से ज्यादा का है। लेकिन खाद्य विभाग के अफसरों की भूमिका संदिग्ध होने की वजह से इस मामले में पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है। पहली जांच के आधार पर ही इसे 216 करोड़ का फर्जीवाड़ा माना जा रहा है। इसकी भी जांच व्यापक तरीके से नहीं की जा रही है। खाद्य संचालनालय ने इस मामले में जिले के अफसरों को राहत देते हुए अब 6 से 25 अप्रैल तक भौतिक सत्यापन करने का नया फरमान जारी कर दिया है।

इन जिलों में भारी गड़बड़ी : खाद्य संचालनालय ने 4 अप्रैल 2024 को चिट्ठी लिखकर जिलों में बचे चावल और शक्कर के स्टॉक की जांच करने कहा था। 31 मार्च तक की जांच के अनुसार अभी सबसे ज्यादा रायपुर जिले में 1.56 लाख क्विंटल, दुर्ग में 1.49 लाख, धमतरी में 90 हजार, महासमुंद में 76 हजार, जांजगीर में 58 हजार और बेमेतरा में 54 हजार क्विटंल चावल का हिसाब ही नहीं ​मिल रहा है। राज्य की अधिकतर राशन दुकानें ऐसी हैं जिनके पास गोदामों में 300 से 500 क्विंटल चावल रखने की जगह ही नहीं है। इसके बावजूद वहां हजारों क्विंटल चावल बचत में दिखता रहा।

  • स्रोत–मीडिया रिपोर्टस

यह भी पढ़ें : जग्गी हत्याकांड : 2 दोषियों ने किया सरेंडर! मेयर के भाई सहित 25 को वारंट जारी

यह भी पढ़ें : भूपेश का दावा! अधिकांश सीटें कांग्रेस जीतेगी…VIDEO

यह भी पढ़ें :कोयला लेवी घोटाला : पूर्व CM भूपेश की ‘उप-सचिव सौम्या’ के जमानत का फैसला आज

यह भी पढ़ें :छिंदवाड़ा में खिलने वाला है कमल : मोहन यादव

यह भी पढ़ें :घाटी में विपक्ष पर बरसे अमित शाह, कहा- युवाओं के हाथ में अब पत्थर की जगह लैपटॉप है