रायपुर। आखिर क्या सच्चाई है रायपुर दक्षिण सीट पर बीजेपी (BJP on Raipur South seat) ने सुनील सोनी (Sunil Soni) और मौलवी के वायरल वीडियो की। इसमें दिखाया गया है कि सुनील सोनी एक बुजुर्ग मौलावी को किस कर रहे हैं, ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ वैसे ही पूरे प्रदेश की राजनीति गरमा गई। एक तरफ कांग्रेस ने सोनी पर सवाल खड़े कर दिए, तो दूसरी तरफ बीजेपी ने इस पर घोर आपत्ति दर्ज की है। बीजेपी के नेताओं ने इसे लेकर पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करा दी है। अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि वीडियो बना कैसे और सोशल मीडिया पर वायरल कैसे हुआ. वीडियो फेक है या असली है। पुलिस यह भी पता लगाएगी कि क्या इसमें कोई राजनीतिक साजिश है?
इस वीडियो पर मचे बवाल के बीच बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता सिविल लाइन थाने पहुंचे. उन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई. बीजेपी ने पुलिस से कहा कि जिस शख्स ने ये फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बीजेपी के नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में हर पहलू की जांच की जाएगी, जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर का सहारा लेने की दूसरी कोशिश की गई। सुनील सोनी के साथ भाईजान की तस्वीर हमारे प्रवक्ता ने शेयर किया ऐसा झूठा आरोप लगा कर एफआईआर दर्ज कराया है। बृजमोहन की पूरी टीम अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा सिविल लाईन थाना पहुंचकर एफआईआर कराने के लिए आवेदन दिए हैं। सुशील आनंद शुक्ला ने कोई वीडियो नहीं बनाया है, वह पहले से वायरल है।
फेक वीडियो से कांग्रेस का चाल चरित्र और चेहरा बेनकाब हो गया: शिव रतन शर्मा
रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के वायरल वीडियो मामले कांग्रेस अपने ही फैलाए जाल में फंस गई है। ताजा मामले में कांग्रेस ने वीडियो में दिखाए गए मौलाना को पत्रकारों के समक्ष लाकर यह स्वीकार कराया की वीडियो सही है।
रायपुर दक्षिण के चुनाव संचालक पूर्व विधायक श्री शिव रतन शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लिया है। शर्मा का कहना है कि, कांग्रेस अपने ही फैलाए जाल में फंस गई है । पहले AI की मदद से फेक वीडियो बनाया फिर मौलाना से जबरदस्ती यह कहलवाया कि वीडियो असली है। लेकिन कांग्रेस को यह नही भूलना चाहिए कि वो चाहे जितनी कोशिश कर ले सच्चाई छुप नहीं सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि, ओछी राजनीति से चुनाव नहीं जीता जाता है कांग्रेस का चाल, चरित्र चेहरा पूरा देश जनता है। इसीलिए कांग्रेस खात्मे के रास्ते पर है और आने वाले समय में रायपुर दक्षिण की जनता भी उसको आइना दिखा देगी।
यह भी पढ़ें : कर दिया कमाल, ये दीया 24 घंटे जलेगा और अब विदेशों से मिल रहे ऑर्डर