कोलकाता, 17 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में सोमवार सुबह कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga Express) और एक मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर के बाद लंबी दूरी की नौ ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन (Changes in routes of nine trains) किया गया है।
इन सभी ट्रेनों के नियमित मार्ग न्यू जलपाईगुड़ी और रंगापानी रेलवे स्टेशनों पर उस जगह से होकर गुजरते हैं जहां आज ट्रेन हादसा हुआ था।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ये ट्रेनें अलुआबाड़ी जंक्शन होकर बागडोगरा-सिलीगुड़ी-न्यू जलपाईगुड़ी मार्ग से जाएंगी। दुर्घटना स्थल पर बचाव एवं आपदा प्रबंधन टीमों ने प्रभावित डिब्बों को मुख्य ट्रेन से अलग कर लिया है। अप्रभावित डिब्बों के साथ ट्रेन को उसके गंतव्य सियालदाह रवाना कर दिया गया है।
इस बीच बगल की रेल पटरी पर से मलबा हटाने का काम जारी है, जिस पर पटरी से उतरे डिब्बों का कुछ हिस्सा चला गया था। इस काम में बड़ी जेसीबी मशीनों को लगाया गया है। रेल अधिकारियों ने कहा कि पटरी को साफ करने के बाद इस मार्ग पर ट्रेनों का यातायात काफी हद तक सामान्य हो जाएगा।