CM विष्णुदेव के VIDEO ‘एडिट’ पर बवाल! BJP ने की थाने में शिकायत… बताया ‘कांग्रेस’ का हथकंडा

By : hashtagu, Last Updated : April 5, 2024 | 6:21 pm

  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का वीडियो एडिट करने पर भाजपा ने की शिकायत।
  • कांग्रेस बुरी तरह हार रही है इसीलिए ऐसे हथकंडे अपना रही है: भाजपा
  • रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का वीडियो एडिट (Video edit of Chief Minister Vishnudev Sai) कर उसे प्रचारित करने के खिलाफ भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने आज सिविल लाइन थाने में शिकायत (Complaint in Civil Line Police Station) की।

    Amit Chimnani Bjp

    प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष जयंती पटेल,प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी,निर्वाचन आयोग समिति प्रमुख विजय शंकर मिश्रा,सोशल मीडिया संयोजक सोमेश पांडे, रसिक परमार प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता,अमित साहू ने कहा माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा दिनांक 3 अप्रैल 2024 को महासमुंद में मंच से दिए गए उद्बोधन से छेड़छाड़ कर कांग्रेस पार्टी के राजनांदगांव प्रत्याशी भूपेश बघेल के लिए वोट अपील करते हुए दिखाया गया है, जो न केवल आपत्तिजनक है, वरन चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की छवि धूमिल करने का प्रयास भी है। आवेदक उक्त कृत्य से निजी तौर पर बेहद आहत हैं और उन्हें मानसिक संताप हुआ है। अतः सोशल मीडिया में जारी उक्त वीडियो निर्माता के विरुद्ध अपराध दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही करने एवं उक्त सोशल मीडिया साईट चैनल को तुरंत प्रतिबंधित किया जाए।

    • प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कांग्रेस बुरी तरह चुनाव हार रही है इसीलिए अब वह इस प्रकार के कृत्य कर रही है यह कांग्रेस की हताशा, निराशा है। ऐसे कृत्य करने पर कांग्रेस के लोगों पर अपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए और तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। कांग्रेस पूरी तरह से मानसिक दिवालियापन का शिकार है व राजनीति के निम्नतम स्तर पर उतर आई है।आदिवासी समाज से आने वाले प्रदेश के सरल सहज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के वीडियो एडिट करना जनता स्वीकार नहीं करेगी। प्रदेश की जनता इसका करारा जवाब देगी।

    यह भी पढ़ें : छिड़ी जुबानी जंग : नारायण चंदेल बोले, महंत ‘सठिया’ गए हैं और कांग्रेसी नेता मानसिक संतुलन! इधर भूपेश की सियासी सफाई

    यह भी पढ़ें :बस्तर लोकसभा चुनाव में 36 हजार फोर्स! मतदान दल के लिए हेलीकॉप्टर भी