नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Chief Minister Revanth Reddy) द्वारा ‘पुलवामा अटैक के बाद सर्जिकल स्ट्राइक’ (Surgical strike) पर सवाल उठाने को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उन्होंने कहा, “अब तो यह स्पष्ट हो गया है कि यह संयोग नहीं, बल्कि सोचा समझा प्रयोग है। यह एक प्रकार का वोट बैंक का उद्योग है। कांग्रेस लगातार पाकिस्तान का समर्थन कर उसे हर मामले में क्लीन चिट दे रही है। कसाब को लेकर एक कांग्रेस नेता ने कहा कि करकरे को कसाब ने नहीं मारा। इसके बाद चन्नी जी ने पुंछ हमले को स्टंटबाजी बताकर भारत पर ही दोष मढ़ दिया। इस तरह उन्होंने पाकिस्तान को फिर से क्लीन चिट दे दी। राजा वडिंग ने पुलवामा पर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी।“
बता दें कि इससे पहले तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने पुलवामा अटैक पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा कि पुलवामा अटैक केंद्र सरकार की विफलता को दर्शाता है। आखिर आईबी क्या कर रही है? इंटेलिजेंस नेटवर्क क्या कर रहा है?
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक हुआ या नहीं, किसी को पता भी नहीं है आज तक। आंतरिक सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है।“