रायपुर। छत्तीसगढ़ में पीएम श्री स्कूलों (PM Shree Schools) को तेजी से अपग्रेड किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) के दिशा-निर्देशानुसार क्रेडा द्वारा 83 पीएम श्री स्कूलों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र की स्वीकृति दी गई है।
क्रेडा द्वारा प्रदेश में अब तक 1152 स्कूलों में 1504 किलोवाट क्षमता के ऑफग्रिड सोलर पावर प्लांटों की स्थापना की जा चुकी है। साथ ही 39 समग्र शिक्षा अंतर्गत स्कूलों में सौर विद्युतिकरण के कार्य प्रगतिरत है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा श्री राजेश सिंह राणा के निर्देशानुसार दूरस्थ एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों के सभी स्कूलों में स्थापित संयंत्रों की उच्च गुणवत्ता एवं सुचारू संचालन के लिए जिला स्तर पर नियमित आंकलन किया जा रहा है। इसके अलावा स्कूलों में विद्युति आवश्यकतानुसार नए सौर संयंत्रों की स्थापना के लिए पहल की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मंत्री नेताम की चेतावनी-‘ठेकेदारों’ के भरोसे ना छोड़ें निर्माण कार्य!
यह भी पढ़ें : मंत्री बृजमोहन की बड़ी पहल! सभी जिलों में होंगे ‘नवोदय व केंद्रीय विद्यालय’…