कोलकाता, 6 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना (South 24 Parganas in West Bengal) जिले के सोनारपुर इलाके में शनिवार को उस समय तनाव फैल गया जब एक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता, उनकी पत्नी और उनके बेटे पर चाकू से हमला (BJP worker attacked with knife) किया गया।
इस सिलसिले में तीन लोगों- अर्चन भट्टाचार्य, सुभाष देबनाथ और सुमित देबनाथ – को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना को लेकर इलाके में राजनीति शुरू हो गई है। स्थानीय भाजपा नेता देबनाथ चक्रवर्ती ने कहा, “गोबिंदो, उनकी पत्नी और उनके बेटे पर हमला करने वाले लोग तृणमूल कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में जिस मतदान केंद्र पर गोबिंदो पोलिंग एजेंट थे, वहां भाजपा आगे चल रही थी। उस समय सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा समर्थित गुंडों ने उन्हें धमकाया भी था।”