रायपुर। उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) ने कहा है कि लैंडमाइन बिछाकर बस्तर के विकास का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता। सचमुच ही माओवादी अगर बस्तर के विकास (Development of Bastar) और खुशहाली के पक्षधर हैं तो उन्हें बारूद और बंदूक का रास्ता छोड़कर लोकतांत्रिक व्यवस्था पर यकीन करना होगा । आज बस्तर नक्सलियों के बिछाए गए लैंडमाइन से लहू-लुहान है । विनाश छोड़कर उन्हें विकास का रास्ता अपनाना ही होगा। उपमुख्यमंत्री बीजापुर मे आईडी ब्लास्ट से एक मजदूर की मौत व एक अन्य के घायल होने की घटना पर चिंता व्यक्त कर रहे थे । उन्होंने घायल का समुचित इलाज कराए जाने का आश्वासन दिया।
मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि मैं फिर दोहरा रहा हूं कि आईईडी नहीं पहचानता कि इस पर पैर रखने वाला कौन है, इसका शिकार बड़ी संख्या में बस्तर के आदिवासी भाई और मवेशी हो रहे हैं। लगातार ied ब्लास्ट की घटनाएं हो रही हैं , जो सरकार के साथ हर उस व्यक्ति के लिए चिंता का विषय है जो लोकतान्त्रिक मूल्यों की परवाह करता है।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने आगे कहा है कि यह विनाश के रास्ते से नक्सलियों को कुछ हासिल नहीं होने वाला। नक्सलियों को विकास के लिए अपनी भूमिका तय करनी चाहिए। यह भूमिका हिंसा का रास्ता छोडकर ही संभव है।
यह भी पढ़ें : बस्तर के रण में ‘राजनाथ सिंह’ की दहाड़! कहा-जैसे दुनिया से ‘डायनासोर’ लुप्त हो गया वैसे ही ‘कांग्रेस’ देश से लुप्त हो जाएगी
यह भी पढ़ें :राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में फिर ‘मूर्खता’ का नया अध्याय रच गए! केदार कश्यप ने छोड़े ‘तीखे’ सियासी बाण
यह भी पढ़ें :बस्तर में राहुल गांधी बोले, कांग्रेस ‘संविधान’ बचाने लड़ रही, मोदी और भाजपा ‘संविधान’ पर आक्रमण कर रहे