जशपुर। सोमवार को नगर पंचायत कुनकुरी (Nagar Panchayat Kunkuri) में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह (Swearing in ceremony) सम्पन्न हुआ. नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भी कांग्रेस और भाजपा के बीच तल्खी देखने को मिली। यहां एसडीएम नंद जी पांडे ने शपथ ग्रहण कराया. शपथ ग्रहण करने के बाद कांग्रेस ने नगर पंचायत के सामने कबीर पंथी समाज के मैदान में आम सभा का आयोजन किया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए।
सभा बाधित करने का आरोप: सभा को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष विनयशील गुप्ता ने आरोप लगाया कि उन पर बंद कमरे में कार्यक्रम करने का दबाव डाला गया था। उन्होंने कहा कि कुनकुरी नगर पंचायत अब चौकी से नहीं नगर पंचायत कार्यालय से चलेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जो भी समस्या सामने आई है, उसे सुलझाने के लिए झुकने और अड़ने के लिए तैयार हैं।
भूपेश बघेल ने जशपुर और बस्तर में धान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि बड़ी मात्रा में धान खरीदी सिर्फ कागजों में ही की गई है. पूर्व सीएम ने यह आरोप भी लगाया कि मुख्यमंत्री होने के बाद भी विष्णुदेव साय की उनके सरकार में नहीं चल रही है। यही कारण है कि कुनकुरी में 220 बिस्तर के अस्पताल निर्माण का प्रस्ताव बीते वर्ष के बजट में रखा गया था, लेकिन दूसरा बजट आने के बाद भी अस्पताल निर्माण की शुरुआत नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें : CG-विधानसभा में गूंजा पुलिस भर्ती गड़बड़ी का मुद्दा ! सीबीआई जांच की उठी मांग