Untold Story : जनता में ‘अमिट छाप’ छोड़ रहे डिप्टी CM विजय शर्मा! जमीन पर ‘बैठककर’ सुन रहे समस्याएं…VIDEO

वैसे अपने संघर्ष के दिनों में ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) अपना स्थान छत्तीसगढ़ की राजनीति में बना चुके थे।

  • Written By:
  • Updated On - December 30, 2023 / 08:29 PM IST

छत्तीसगढ़। वैसे अपने संघर्ष के दिनों में ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) अपना स्थान छत्तीसगढ़ की राजनीति में बना चुके थे। उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर बीजेपी ने बड़े-बड़े आंदोलन की नींव रखी। वह समय था, कांग्रेस के शासन काल का। जब वे कांग्रेस सरकार (Congress government) के कामकाज पर अपनी नजरें गढ़ाए हुए थे। जहां वे हर मुद्दे पर कांग्रेस को जनता के बीच घेरने का काम किया। आखिरकार उन्हाेंने प्रदेश की राजनीति में अपनी चुनावी जंग के लिए कवर्धा विधानसभा की जमीन चुनी। जहां कांग्रेस के कद्दवार नेता मोहम्मद अकबर के किले को ढहा दिया। उनके व्यवहार और सरलता के अपनी शालीनता से जनता का दिल जीत लिया। अंत में उन्हें प्रचंड जीत हासिल हुई। जब वे अब डिप्टी सीएम जैसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन हैं तो ऐसे में उन्होंने इस पद को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।

  • उनकी दिल की इच्छा है कि वे एक आम कार्यकर्ता और जनसेवक भांति जनता की सेवा करने की है। यही कारण भी है कि जब उनके प्रथम आगमन के एक कार्यक्रम में जब उन्हें कुर्सी पर बैठने के लिए लोगों ने आग्रह किया तो विजय शर्मा ने उस कुर्सी को वहां हटवा दिया। आनन-फानन नीचे जहां जनता जमीन पर बैठी थी, वहीं वह भी बैठ गए। लोगों की समस्या को सुनने और लोगों के मांगों के आवेदन लगे। इसकी तस्वीर और विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। विजय शर्मा के इस सरल और सहज स्वभाव की चर्चा पूरे प्रदेश में होने लगी। उन्होंने अपने इस व्यवहार से सभी का दिल जीत लिया।

पीएम आवास सहित कई मुद्दों पर उन्होंने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भूपेश सरकार पर उस समय बड़ा हमला बोला था। जब पीएम आवास शासन ने बंद कर दिया था। यानी 18 लाख हितग्राही की किश्तों को रोक दिया गया। वहीं कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पीएम आवास नहीं बनने के सवाल पर इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद विजय शर्मा ही थे, जिन्होंने जनता की नब्ज को पकड़ा और पीएम आवास के लिए आंदोलन की रूपरेखा खींची। उसके वे संयोजक भी बनाए गए। इस तरह पूरे प्रदेश में एक माहौल बना। बाद में बीजेपी ने पीएम आवास के मुद्दे को जनघोषणा पत्र में शामिल किया। इसके बाद चुनावी नतीजे आज सबके सामने हैं। बीजेपी की सरकार बनते ही सबसे बीजेपी ने पीएम आवास के लिए किश्त जारी की। इसके आलवा और मुद्दे थे जिसमें डिप्टी सीएम विजय शर्मा की बड़ी भूमिका थी। यही वजह भी है उन्हें गृह विभाग सहित अन्य विभाग दिए गए हैं।

अब मोदी की गांरटी पर काम करना और लक्ष्य लोकसभा चुनाव

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का अपनी सरकार के साथ बस एक लक्ष्य है, मोदी की सभी गारंटियों को पूरा करना। इसके लिए वे दिन रात अपने मिशन में जुट गए हैं। इसके साथ ही इन गारंटियों को पूरा करने के क्रियान्वयन के लिए अपने अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। वे अपने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप जनता की सेवा में जुट गए हैं। वहीं अब उनका एक लक्ष्य है कि बीजेपी को छत्तीसगढ़ की सभी 11 की 11 सीटें जीतना है।

इन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान सबको किया प्रभावित

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं की पंक्तियों से अपने चुनाव प्रचार में भाषण में शामिल करते थे। उनके भाषण की शैली ने भी पूरे प्रदेश को प्रभावित किया। जहां वे वीर रस के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं और जनता में जोश भर देते थे। एक पंक्ति से कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा का संचार कर देता था। यही वजह भी थी, कवर्धा की धरती पर उन्होंने हिंदुत्व की छवि को पुष्ट किया और कांग्रेस के तिलस्म को तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 22 मंत्रियों ने ली शपथ, 12 कैबिनेट मंत्री और एक महिला समेत 10 राज्य मंत्री बनाए गए