Untold Story : अब छत्तीसगढ़ की सियासत में ‘लोकसभा’ का चुनावी रंग चढ़ा! पार्टियाें के चले ‘एक-दूसरे’ पर शब्दों के बाण
By : madhukar dubey, Last Updated : November 22, 2023 | 7:14 pm
कुछ इसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ की सियासत में विधानसभा चुनाव के बाद झीरमकांड पर बहस छिड़ी है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच राज्य की पुलिस को करने का कहा है। ऐसे में कांग्रेस जहां न्याय बता रही है तो वहीं बीजेपी भी कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमलावार हो गई है। बीजेपी का कहना है कि उनके जेब से सबूत कब निकलेगा। क्योंकि पांच साल सरकार थी, तो उन्होंने इस मामले पर क्यों चुप रहे। बहरहाल, आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू हो गया है। इस सियासी गर्मी का अहसास यह कराने के लिए काफी है कि लोकसभा चुनाव का माहौल बनने लगा है। ऐसे में दोनों पार्टियां एक-दूसरे के पुराने मुद्दे और मामलों को उठाने में लगी हैं।
गौरतलब है कि भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है। 2023 विधानसभा चुनाव सम्पन्न होते ही भाजपा के नेता अलर्ट हो गए हैं। सोशल मीडिया में पैनी नजर बनाए रखे हुए हैं। वहीं टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। राजनीतिक पार्टियों का इस समय सबसे ज्यादा फोकस लोकसभा से पहले छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव पर है। इन सबके बीच अपनी राजनीतिक नैया पार लगाने के लिए नेताओं ने भी अभी से हाथ-पैर मारने शुरू कर दिए हैं। लोकसभा को लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक पोस्ट करने की कवायद भी तेज हो गई है। कांग्रेस के विवादित पोस्ट और घोटाले संबंधित पोस्ट प्रचारित करने का टास्क दिया जा रहा है। भाजपाई अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए जोरो शोरों से तैयारियों में लगे हुए हैं।
इधर कांग्रेस भी हमलावार, पीएम मोदी की योजनाओं पर घेरने की तैयारी
इधर कांग्रेस भी हमलावार हो गई है। पीएम मोदी की योजनाओं को लेकर बीजेपी को घेरने में लगी है।
यह भी पढ़ें : चढ़ा सियासी पारा : भूपेश के ‘गुंडा कौन’ बयान पर ‘बृजमोहन’ ने भेजा मानहानि का नोटिस