रायपुर। विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी पर आई बीजेपी की विष्णुदेव साय की सरकार हर गारंटी को पूरा करने में जुटी है। रायपुर विपणन वर्ष 2023-24 हेतु समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य पूरा हो चुका है ,अब सरकार धान खरीदी की अंतर राशि की भुगतान को लेकर कार्य योजना बना रही है। किसानों को धान खरीदी की अंतर राशि (Difference amount of paddy purchase) का भुगतान शीघ्र ही की जाएगी। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल के अनुसार अनुपूरक बजट में अंतर राशि की भुगतान हेतु 12000 करोड रुपए (Rs 12000 crore payment) की राशि का प्रावधान किया गया है।
खाद्य मंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य में इस वर्ष धान के रिकॉर्ड खरीदी की गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में 1 नवम्बर 2023 से 4 फरवरी 2024 तक 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। दरअसल छत्तीसगढ़ बीजेपी द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर ₹3100 की मान से धान खरीदी करने की बात कही गई थी। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है इसलिए अब ₹3100 प्रति क्विंटल के मान से भुगतान को अमली जामा पहनाने का कार्य तेजी से चल रहा है।
प्रदेश के 24 लाख किसानों को बहुत जल्द बोनस राशि की सौगात मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बोनस राशि भुगतान के सवाल के जवाब में कहा कि हम किसानों के खाते में बहुत जल्द एकमुश्त राशि जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि किसानों के बोनस राशि भुगतान के लिए 12000 करोड़ रूपये का बजट पास किया गया है , साथ ही बोनस राशि अर्थात धान खरीदी अंतर राशि के भुगतान हेतु पैसे व्यवस्था कर ली गई है। किसानों के खाते में बहुत जल्द बैंक के माध्यम से पैसे ट्रांसफर की जाएगी। बोनस राशि मिलने से किसानों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठेंगे। राज्य के 24 लाख किसानों को बोनस राशि दी जाएगी।
"किसानों को एकमुश्त मिलेगी धान खरीदी के अंतर की राशि"
बजट में है ₹12000 करोड़ का प्रावधान
लोकसभा चुनाव के पहले सीधे किसानों के खाते में होगी हस्तांतरित
जन-जन की सरकार
छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार pic.twitter.com/UhGDPhWVic— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 24, 2024
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : विष्णुदेव सरकार लाएगी धर्मांतरण विरोधी कानून!…VIDEO