Untold Story : OP चौधरी के ‘अंर्तमन’ में छिपी ‘असीम ऊर्जा’ का रहस्य! युवा जागरण क्रांति के ‘महानायक’ की भूमिका में

By : madhukar dubey, Last Updated : February 24, 2024 | 8:50 pm

रायपुर। कहते हैं सच्चा समाज सुधारक अपने अग्निपथ पर सदैव और निरंतर आगे ही बढ़ते जाते हैं। और फिर एक वक्त ऐसा आता, जब पूरा कांरवा ही उनके साथ चलने लगता है। राजनीति में रहकर भी देश की दशा और दिशा बदलने में अमूल्य-अमिट योगदान निभाते हैं। ऐसे में चाहे बात पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हो या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की। इनके सिद्धांत और आदर्शों पर चलकर समाज को कुछ देने का जुनून पूर्व IAS ओपी चौधरी (Former IAS OP Chaudhary) के मन में बचपन से ही था। उन्होंने प्रशासनिक सेवा को समाज सेवा और राष्ट्र के निर्माण के लिए चुना था। यही कारण भी था, वे इस प्रशासनिक सेवा में रहते हुए अपने नवाचार की ऐसी अमिट छाप छोड़ी, जिससे प्रदेश के युवाओं के लिए वे आइकान बन चुके हैं। ऐसा हो भी क्यों न इन्होंने नालंदा सेंट्रल लाइब्रेरी सहित कई ऐसे उत्कृष्ट काम युवाओं के लिए किए। वे जिस भी जिले में पदस्थ रहे। वहां उन्होंने अपनी नवाचारी प्लानिंग के जरिए जनता को सहूलियत दी, जिसे सभी याद करते हैं। प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में काम करते-करते वे छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से प्रभावित थे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत के निर्माण की परिकल्पना को साकार करने के मिशन से जुड़ने का मन बनाया।

फिर क्या था, उन्होंने IAS की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया और राजनीति में आने के लिए भाजपा को चुना। क्योंकि उन्हें ज्ञात था, भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाली है। बाकी तो जातिवाद और परिवारवाद में उलझी हुईं पार्टियां हैं। उनके भाजपा में शामिल होने के बाद युवाओं का एक ऐसा वर्ग, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटा था, उन्हें ओपी चौधरी से अपेक्षाएं बढ़ गईं। वे उनसे मिलकर उनके अनुभव का लाभ लेने की चाह अपने मन में सदा ही पाले रखते थे। उनकी इस मंशा को भांप कर ओपी चौधरी प्रदेश और राष्ट्र की युवा शक्ति को जागृत (Awaken the youth power of the nation) करने के लिए जुट गए। यह सिलसिला चल ही रहा था, कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर पीएससी की परीक्षा परिणाम को लेकर धांधली के आरोप लगने लगे।

इस प्रकरण ने ओपी चौधरी के मन को झकझोर दिया, क्योंकि सिविल परीक्षा में पारर्दिशता पर सवाल खड़े हुए थे। क्योंकि उन्हें यह पता था, एक युवा जब सिविल परीक्षा की तैयारी करता है, तो उसे कितनी मेहनत करनी पड़ती है। इस दर्द को समझते हुए वे तब एक राजनेता के रूप में युवाओं की आवाज बने। वैसे इस घोटाले को बीजेपी विधानसभा चुनाव में उठा रही थी। लेकिन ओपी चौधरी की भूमिका भी कमतर नहीं आंकी जा सकती है। वे कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान हर मुद्दे को कभी सोशल मीडिया के जरिए तो या सार्वजनिक मंच से उठाते रहे। और प्रदेश के युवाओं को कांग्रेस के खिलाफ खड़ा करने में अपनी महती भूमिका निभाई।

नतीजा, युवाओं ने BJP को पीएससी परीक्षा की जांच करने के लिए वोट दिया। इस भाव को समझते हुए पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी समझा और सीबीआई जांच का ऐलान किया है। वहीं पीएम मोदी की हर गारंटी को पूरा करने में ओपी चौधरी एक वित्त मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं।

  • मोदी की गारंटी पर आई बीजेपी सरकार में उन्हें जैसे ही वित्त मंत्री का पद मिला। वे अगले दिन से ही सक्रिय हो गए और हर एक विभाग के विभागीय बजट पर बैठक लेने का सिलसिला शुरू किया। उन्होंने मोदी की गारंटी वाली योजनाओं को ध्यान को रखते हुए सभी विभागों के जरुरतों को समझा। अपनी सूक्ष्म और दूरदर्शी सोच के साथ प्रदेश का बजट तैयार किया। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद वे प्रदेश के पहले वित्त मंत्री के रूप में विधानसभा में बजट पेश किया। पीएम मोदी के 20247 तक भारत के विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को पूरा करना ओपी चौधरी के जीवन का लक्ष्य है। छत्तीसगढ़ के साथ देश को विकसित बनाने पथ पर सर्वदा अग्रसर होना है।

इसी कड़ी में वे देश की युवा शक्ति को जागृत करने के लिए वे अपने विभागीय कामकाज के साथ ही अभियान चला रखे हैं। उनके प्रेरित विडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर धूम मचा रहे हैं। जो युवाओं में काफी लोकप्रिय हो चुका है।

  • एक उदाहरण के तौर पर इनके इस VIDEO के अंश सुनें

यह भी पढ़ें : डॉक्टर रमन सिंह भी ‘वर्चुअली’ जुड़े PM मोदी से! X पोस्ट पर लिखे बड़ी बात

यह भी पढ़ें : Untold Story : ‘लोस चुनाव से पूर्व’ धान खरीदी के ‘अंतर की राशि एकमुश्त’ आएगी किसानाें के खाते में!

यह भी पढ़ें : ‘माेदी की गारंटी’ का CM विष्णुदेव ने रखा लेखा-जोखा! कहा-मोदी की गारंटी में ‘अनेक’ काम पूरे

यह भी पढ़ें : PM माेदी ने कहा-छत्तीसगढ़ के ‘युवाओं’ के लिए रोजगार के बनेंगे नये अवसर ! और अन्नदाता को ‘बनाएंगे’ ऊर्जादाता