छत्तीसगढ़ के ‘नक्सलियों’ को हथियार सप्लाई का UP कनेक्शन, जानिए कैसे NIA ने किया खुलासा

By : hashtagu, Last Updated : October 13, 2024 | 11:34 am

रायपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को हथियार और गोला-बारूद (Arms and ammunition to Naxalites in Chhattisgarh) की सप्लाई करने के मामले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। एनआईए ने इस साजिश से जुड़े दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों में उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज के रहने वाले सुधीर त्रिपाठी और सूरज निषाद शामिल हैं।

अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

इनकी गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अब तक कुल छह आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। इससे पहले, एनआईए ने जनवरी 2023 में चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन गिरफ्तारियों के दौरान स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए थे। मामले में शस्त्र अधिनियम, यूए (पी) ए और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों का नक्सलियों से संपर्क का हुआ खुलासा

गिरफ्तारी के बाद की गई जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सुधीर और सूरज नक्सलियों के साथ सक्रिय रूप से संपर्क में थे। जनवरी में एनआईए द्वारा मामले की जांच अपने हाथ में लिए जाने पर, एजेंसी ने पाया कि ये दोनों आरोपी छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों को यूपी से हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति में संलिप्‍त थे। एनआईए की जांच में यह भी सामने आया कि सुधीर और सूरज एक-दूसरे के नियमित संपर्क में थे और नक्सलियों को साजो-सामान संबंधी सहायता प्रदान करने में संलिप्त रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बुराई को त्याग कर सत्य की राह अपनाने प्रेरित करता है विजयादशमी पर्व-विष्णुदेव साय