बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार (Baloda Bazar) जिले के सिमगा तहसील स्थित दामाखेड़ा आश्रम (Damakheda Ashram) में शुक्रवार रात हमला किया गया। यह घटना उस समय घटी जब कबीर गुरु प्रकाश मुनिनाम के बेटे उदित मुनिनाम साहेब और गांव के सरपंच पूर्णिमा देवांगन के परिवार के बीच पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हो गया। बलौदाबाजार के एसपी विजय अग्रवाल के अनुसार, विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और 30-40 ग्रामीणों ने आश्रम पर लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया।
मिली जानकार के अनुसार, सरपंच पूर्णिमा देवांगन के पति पूरण देवांगन के चाचा के घर के सामने प्रकाश मुनि के बेटे ने पटाखे फोड़ दिए थे। पहले से चली आ रही रंजिश के चलते विवाद बढ़ गया, और यह झगड़ा देर रात हिंसक घटना में बदल गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। सिमगा थाने में 15 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई, और पुलिस ने अब तक 10 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आश्रम के सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल करते हुए आरोपियों की पहचान शुरू की है और उनकी धरपकड़ जारी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा मौके के लिए रवाना हो गए हैं। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच पुराना विवाद है, और हालात अब नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : हमारी सरकार के होते हुए कोई पटाखा जलाने से रोके, ये संभव नहीं : मोहन यादव