मोदी और शाह को क्यों पसंद हैं नितिन नबीन
By : ira saxena, Last Updated : December 29, 2025 | 12:29 pm
पटना: भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता नितिन नबीन (Nitin Nabin) इन दिनों राष्ट्रीय राजनीति में चर्चा का विषय बने हुए हैं. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के भरोसेमंद नेताओं में उनका नाम तेजी से उभरा है. संगठन में उनकी कार्यशैली और अनुशासित रवैये को लेकर केंद्रीय नेतृत्व उनसे काफी संतुष्ट माना जाता है.
नितिन नबीन को शांत स्वभाव और कम बोलकर ज्यादा काम करने वाला नेता माना जाता है. पार्टी के भीतर उनकी पहचान ऐसे नेता के रूप में है जो निर्देशों पर बिना विवाद के अमल करते हैं और संगठनात्मक फैसलों को जमीन पर उतारने में दक्ष हैं. यही वजह है कि मोदी और शाह जैसे शीर्ष नेता उन पर भरोसा करते हैं.
पटना से आने वाले नितिन नबीन ने छात्र राजनीति से अपना सफर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा में अहम जिम्मेदारियां निभाईं. संगठन में सक्रिय रहते हुए उन्होंने बिहार में पार्टी को मजबूत करने में भूमिका निभाई और विधायक के रूप में भी अपनी अलग पहचान बनाई.
पार्टी ने उन्हें कम उम्र में बड़ी संगठनात्मक जिम्मेदारी सौंपी. राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष जैसी अहम भूमिका दी गई, जिसे भाजपा में युवा नेतृत्व को आगे लाने की रणनीति के तौर पर देखा गया. संगठन में उनकी नियुक्ति यह संकेत देती है कि शीर्ष नेतृत्व भविष्य की राजनीति के लिए उन्हें तैयार कर रहा है.
नितिन नबीन को कई राज्यों में चुनावी जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं. उन्होंने संगठन और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बनाकर काम किया. पार्टी के भीतर माना जाता है कि वे बिना शोर शराबे के लक्ष्य पर फोकस रखते हैं और नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हैं.
मोदी और शाह की राजनीति में संगठन सर्वोपरि रहा है और नितिन नबीन इसी सोच के अनुरूप काम करते हैं. अनुशासन संगठन के प्रति निष्ठा और निर्देशों के पालन की उनकी शैली ने उन्हें केंद्रीय नेतृत्व के करीब पहुंचाया है.
भाजपा के भीतर नितिन नबीन को भविष्य का बड़ा संगठनात्मक चेहरा माना जा रहा है. जिस तरह से उन्हें जिम्मेदारियां दी जा रही हैं उससे साफ है कि पार्टी नेतृत्व उन्हें लंबे राजनीतिक सफर के लिए तैयार कर रहा है.



