राजा मर्डर केस में सोनम को मिलेगी राहत? आरोपियों ने मजिस्ट्रेट के सामने पलटा बयान, पुलिस बोली- हमारे पास ठोस सबूत हैं!
By : hashtagu, Last Updated : June 27, 2025 | 9:23 am
नई दिल्ली: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raghuvanshi murder case) में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। इस मामले में आरोपी बनाए गए आकाश और आनंद ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना अपराध कबूल करने से साफ इनकार कर दिया है। पहले मेघालय पुलिस ने दावा किया था कि सभी आरोपियों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है, लेकिन अब इस पलटे बयान से केस की दिशा बदलती नजर आ रही है।
मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए गए दोनों आरोपियों ने अपने कानूनी अधिकार का उपयोग करते हुए कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया। शिलांग के पुलिस अधीक्षक और एसआईटी प्रभारी हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने इस बात की पुष्टि की है कि सभी आरोपियों को नहीं, बल्कि सिर्फ आकाश और आनंद को ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। दोनों ने चुप रहने का फैसला लिया।
अब सवाल यह उठता है कि क्या इस नए मोड़ से सोनम को राहत मिलेगी, जो इस केस में एक अहम किरदार के रूप में देखी जा रही है? हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपियों के बयान से मुकरने का केस पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि उनके पास पहले से ही पर्याप्त और पुख्ता भौतिक साक्ष्य मौजूद हैं।
एसआईटी प्रमुख हर्बर्ट ने कहा कि कबूलनामे अदालत में वैध नहीं माने जाते जब तक कि वे मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज न किए गए हों। उन्होंने बताया कि केस की जांच अब भी जारी है और फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो केस की अगली दिशा तय कर सकती है।



