X Story : BJP का भूपेश पर ‘कार्टून’ वार! छोड़े सियासी तीर
By : hashtagu, Last Updated : April 6, 2024 | 4:22 pm

रायपुर। लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया हो या सार्वजनिक मंच सभी विपक्षी पार्टियां एक-दूसरे पर पलटवार करने में जुटी हैं। इसी कड़ी में आज भाजपा छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया (BJP Chhattisgarh social media) के माध्यम से कांग्रेस पर साधा निशाना। राजनांदगांव के लोकसभा प्रत्याशी पर तंज कसते हुए राजनांदगांव की जनता से सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट कर लिखा, “राजनांदगांव की जनता सावधान, जिन्होंने श्रीराम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया, वे अब वोट मांगने आ रहे हैं। सबक जरूर सिखाना है।”
- बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा मीडिया सेल ने कार्टून के सहारे निशाना साधने का अभियान छेड़ रखा है। इसकी शुरुआत राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) से ही की थी, जिन्हें जिहादी गिरोह का अगुवा बताते हुए राजनांदगांव को जिहादगांव बनाने का आरोप लगाया था. इसके बाद से लगातार हर एक कांग्रेस प्रत्याशी का कार्टून बनाकर उन पर बीजेपी लगातार सियासी वार करती दिख रही है।
राजनांदगांव की जनता सावधान, जिन्होंने श्रीराम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया, वे अब वोट मांगने आ रहे हैं। सबक जरूर सिखाना है। pic.twitter.com/9gbKTgJtzf
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 6, 2024
यह भी पढ़ें : भाजपा का स्थापना दिवस : CM विष्णुदेव बोले, अब ‘सारे देश’ से छंटा अंधेरा…VIDEO
यह भी पढ़ें : Political Story : छत्तीसगढ़ के ‘चुनावी रण’ में मोदी ब्रांड के आगे ‘विपक्ष’ बाैना! इसके बड़ी सियासी वजह