रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में इस वक्त नक्सलवाद (Racism) को लेकर बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) में वार-पलटवार का दौर जारी है। कांग्रेस बार-बार नक्सली मुठभेड़ को लेकर सवाल खड़ी कर रही है। इधर बीजेपी उसके जवाब में पलटवार करती दिख रही है।
हाल ही में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि नक्सलवाद खत्म करने के लिए विष्णुदेव साय की सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में विजय शर्मा ने नक्सलवाद खत्म करने के लिए गूगल फार्म जारी कर सुझाव मांगें हैं। इन कवायदों के बीच सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों पर कार्रवाई कर उन्हें बैकफुट पर ला दिया है। लेकिन इस घटनाक्रमों के बीच कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगा रही है। जिस पर विजय शर्मा ने कहा है कि जब सत्ता में आने से पूर्व भूपेश बघेल कह रहे थे कि उनकी जेब में झीरमकांड का सबूत है लेकिन जब सरकार में आए तो वे पूरे 5 साल तक वह सबूत उनकी जेब नहीं निकले। इस मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस को घेर रही है।
https://x.com/BJP4CGState/status/1794949193603375413?t=n4fI9uM41vfEBE5a0htZHA&s=08
यह भी पढ़ें : उप-मुख्यमंत्री शर्मा ने तमिलनाडु पहुंचकर आईजी सुंदरराज के पिता को दी श्रद्धांजलि