रायपुर। विधासभा चुनाव से जहां युवाओं ने पीएससी भर्ती के घोटाले (Psc recruitment scams) को लेकर मुखर रही। वहीं बीजेपी के नेता भी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरने का काम किया था। ऐसे में जब बीजेपी की अब सरकार बन चुकी है तो युवाओं में आस जगी है कि पीएससी परीक्षा की प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी की जांच सीबीआई से कराई जाए। इसके लिए आज युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy Chief Minister Vijay Sharma) से मिले। जहां उन्होंने इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की। इसके अलावा लोकसेवा आयोग में सुधार के लिए आयोग गठित करने की मांग की।
युवाओं ने बीते पांच सालों के दौरान सीजीपीएससी की सभी भर्तियों की तत्काल सीबीआई जांच की मांग की। इसके साथ छत्तीसगढ़ में व्यापम, आत्मानंद स्कूल, विभिन्न राजकीय विश्वविद्यालय, जिला स्तरीय और विभाग स्तरीय भर्तियों में बड़ी मात्रा में घोटाला और भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए इनके निष्पक्ष जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित करते हुए सभी गड़बड़ियों की 3 महीने में जांच कर निर्णय लेने का आग्रह किया।
यही नहीं छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग में गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों विशेषकर आयोग के सचिव और परीक्षा नियंत्रक को तत्काल निलंबित कर सभी जिम्मेदार अधिकारियों, जिसमें पूर्व आयोग अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी भी शामिल हैं, के खिलाफ क्रिमिनल मामले के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
यह भी पढ़ें : केदार बोले, कांग्रेस ने ‘न गाय को छोड़ा’,न राम को छोड़ा!