Ghazipur : PG कालेज मलिकपूरा में टैबलेट पाते ही ‘छात्र-छात्राओं’ के खिले चेहरे
By : madhukar dubey, Last Updated : May 24, 2023 | 2:20 pm
अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह तकनीकी अत्यंत ही लाभदायक साबित होगी। इसके माध्यम से हम दुनिया की संपूर्ण जानकारी पलक झपकते ही प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षा व प्रतियोगिता से सम्बन्धित सभी पाठ्य पुस्तकें हम इस टैबलेट से इंटरनेट के माध्यम से पढ़ सकते हैं। प्राध्यापक वक्ताओं ने लाभार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आपको टैबलेट का भरपूर लाभ मिल सके, इसके लिए आप इसका सही सदुपयोग कर अपने जीवन को तकनीकी रूप से मजबूत बनायें।
समारोह में जनपद के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. ए. के. राय उपस्थित रहें साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. अनुज कुमार सिंह, डॉ. कुंजलता, डॉ. दीपक कुमार यादव, डॉ. शिव प्रताप यादव, डॉ.निसार अहमद, डॉ.दिनेश सिंह, डॉ. जय प्रकाश सिंह सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रहीं।
यह भी पढ़ें : यूपी की बेटी ने मारी बाजी, यूपीएससी में हासिल किया पहला स्थान, कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ की तैयारी