Ghazipur : PG  कालेज मलिकपूरा में टैबलेट पाते ही ‘छात्र-छात्राओं’ के खिले चेहरे

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत पीजी कालेज मलिकपूरा के परास्नातक अंतिम वर्ष (एम.ए./एम.काम.) के कुल 62 छात्र–छात्राओं हेतु टैबलेट वितरण समारोह दिनांक 23.05.2023 दिन मंगलवार को सकुशल सम्पन्न हुआ।

गाजीपुर। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत पीजी कालेज मलिकपूरा (PG College Malikpura) के परास्नातक अंतिम वर्ष (एम.ए./एम.काम.) के कुल 62 छात्र–छात्राओं हेतु टैबलेट वितरण समारोह (tablet distribution ceremony) दिनांक 23.05.2023 दिन मंगलवार को सकुशल सम्पन्न हुआ। प्राचार्य प्रो. दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में महाविद्यालय के टैबलेट वितरण के नोडल अधिकारी असि.प्रो.डॉ.प्रवेश कुमार जायसवाल की देखरेख में समारोह के शासन द्वारा नामित प्रतिनिधि कानूनगो जखनियां श्री शाह आलम द्वारा टैबलेट का वितरण किया गया। टैबलेट पाकर लाभार्थी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। लाभार्थियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं महाविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया ।

अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह तकनीकी अत्यंत ही लाभदायक साबित होगी। इसके माध्यम से हम दुनिया की संपूर्ण जानकारी पलक झपकते ही प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षा व प्रतियोगिता से सम्बन्धित सभी पाठ्य पुस्तकें हम इस टैबलेट से इंटरनेट के माध्यम से पढ़ सकते हैं। प्राध्यापक वक्ताओं ने लाभार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आपको टैबलेट का भरपूर लाभ मिल सके, इसके लिए आप इसका सही सदुपयोग कर अपने जीवन को तकनीकी रूप से मजबूत बनायें।

समारोह में जनपद के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. ए. के. राय उपस्थित रहें साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. अनुज कुमार सिंह, डॉ. कुंजलता, डॉ. दीपक कुमार यादव, डॉ. शिव प्रताप यादव, डॉ.निसार अहमद, डॉ.दिनेश सिंह, डॉ. जय प्रकाश सिंह सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रहीं।

यह भी पढ़ें : यूपी की बेटी ने मारी बाजी, यूपीएससी में हासिल किया पहला स्थान, कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ की तैयारी