सरकार ने युद्धग्रस्त इजरायल से नागरिकों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ का किया ऐलान

By : hashtagu, Last Updated : October 12, 2023 | 8:59 am

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार (central government) ने बुधवार को युद्धग्रस्त इजरायल से भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए अपनी योजना की घोषणा की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, निकासी योजना को ऑपरेशन अजय नाम दिया गया है।

जयशंकर ने पोस्ट में कहा, “इजरायल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए #ऑपरेशनअजय लॉन्च किया जा रहा है। विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध।”

पिछले सप्ताहांत हमास आतंकवादी समूह द्वारा इजरायल पर रॉकेटों से बमबारी करने के बाद इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष में 3,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिसके बाद तेल अवीव द्वारा फिलिस्तीन पर जवाबी हमले किए गए।