कीर्ति व्यास ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया-भारत व्यापार परिषद की बैठक में शामिल हुए

By : hashtagu, Last Updated : November 17, 2022 | 12:22 pm

रायपुर के भारतीय व्यवसायी कीर्ति व्यास ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया इंडिया बिजनेस काउंसिल में भाग लिया।
कीर्ति व्यास ने हैशटैगयू छत्तीसगढ़ वेबसाइट को टेलीफोनिक इंटरव्यू में बताया कि ऑस्ट्रेलिया इंडिया बिज़नेस काउंसिल की राष्ट्रीय अध्यक्ष Jodi McKay से ब्रिसबेन में संस्था के 35 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रखी गई बैठक के दौरान सौजन्य मुलाक़ात हुई जिसमे मुख्य रूप से पर्यटन व्यवसाय के लिये दोनों देशों में अपार संभावनाओं के संबंध में सार्थक चर्चा हुई.
Jodi McKay पूर्व में member of legislative Assembly और member of Parliament के साथ प्रतिपक्ष नेता भी रह चुकी है. पूर्व में 2021 तक छोटे उद्योग, पर्यटन, स्वास्थ जैसे महत्वपूर्ण विभागों की मंत्री और लेबर पार्टी की नेता भी रह चुकी है.
वर्तमान में भी ऑस्ट्रेलिया की राजनीति में ख़ासा स्थान रखती है.
कीर्ति व्यास ने जानकारी दी की पिछले महीने अहमदाबाद में अमेरिकन गुजराती संस्था आयना द्वारा आयोजित के प्रवासी गुजराती पर्व कार्यक्रम में Jodi McKay को ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उद्योगपतियों के द्वारा सफलतापूर्वक व्यापार व्यवसाय करने एवं विशेषकर गुजराती समुदाय द्वारा ऑस्ट्रेलिया में सफलतापूर्वक और वैध तरीक़े से पूरे अनुशाशन के साथ काम करने के लिये प्रोत्साहित किया। और दोनों देशों के बीच व्यापार व्यवसाय बढ़ाने के प्रयासों पर ज़ोर दिया.