LSG vs KKR: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 रन से हराकर प्ले-ऑफ राउंड के लिए क्वालीफायी कर लिया. जीत के साथ ही प्ले-ऑफ दौर में पहुंचने वाली लखलऊ, गुजरात और चेन्नई के बाद तीसरी टीम बन गयी.
जीत के लिए 177 रनों का पीछा करते हुए केकेआर के ओपनरों जेसन रॉय (45) और वेंकटेश अय्यर (24) ने पहले विकेट के लिए अच्छे 61 रन जोड़े, लेकिन कप्तान नितीश राणा (9) और रहमनुल्लाह गुरबाज (10) सस्ते में लौट गए, लेकिन यहां से इस सीजन की सनसनी बन चुके रिंकू शर्मा (नाबाद 67 रन, 33 गेंद, 6 चौके, 4 छक्कों) ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली.
लेकिन जब आखिरी 6 गेंदों पर केकेआर को जीत के लिए 21 रन की दरकार थी, तो आखिरी गेंद पर छक्का लगाने के बावजूद रिंकू इस बार केकेआर को जीत नहीं दिला सके. और उनकी टीम को 1 रन से हार झेलनी पड़ी. केकेआर कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 176 रन ही बना सकी. और एक रन से जीत दर्ज करने के बाद गुजरात प्ले-ऑफ राउंड में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गयी.
A breathtaking finish to a sensational encounter! 🔥@LucknowIPL clinch a victory by just 1 run after Rinku Singh's remarkable knock 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/7X1uv1mCyL #TATAIPL | #KKRvLSG pic.twitter.com/umJAhcMzSQ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
पहली पाली में लखनऊ के बल्लेबाजों ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 177 रनों का टारगेट रखा. केकेआर से पहले बैटिंग मिलने के बाद लखनऊ की शुरुआत खराब रही, जब करन शर्मा (3) सस्ते में ही पवेलियन लौट गए. क्विंटन डिकॉक (28) और प्रेरक मांकड़ (26) ने कुछ उपयोगी योगदान दिया, तो स्टोइनिस (0) और कप्तान क्रुणाल पांड्या (9) के सस्ते में निपटने से लखनऊ को जोर के झटके लगे. और इससे उसका स्कोर 5 विकेट पर 73 रन हो गया. लेकिन यहां से निकलोस पूरन (58) उसके नायक बने, तो भूमिका आयुष बडोनी (25) ने भी अच्छी निभायी. इसका असर यह रहा कि लखनऊ कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 176 का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे.