‘भारत के राष्ट्रपति’ विवाद पर राजीव चंद्रशेखर ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- भारत लिखना गलत नहीं

By : hashtagu, Last Updated : September 5, 2023 | 6:47 pm

नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस) । ‘भारत के राष्ट्रपति’ के नाम से भेजे गए जी20 रात्रिभोज के निमंत्रण पर हुए विवाद को लेकर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Minister of State Rajeev Chandrasekhar) ने मंगलवार को विपक्ष पर पलटवार (Hit back at the opposition)  किया। उन्‍हाेंने कहा कि देश, भारत है और ऐसा लिखने में कुछ भी गलत नहीं है। चन्द्रशेखर ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि भारत का राष्ट्रपति लिखने में क्या गलत है। हमारा देश भारत है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई समस्या होनी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर हम भारत नाम का इस्तेमाल भारत में नहीं करेंगे तो क्या करेंगे। हमारा देश भारत है, इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।”उन्होंने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “कांग्रेस को हर चीज में छेड़छाड़ नजर आती है। एक दिन वे सनातन धर्म को मिटा देंगे, किसी और दिन वे कुछ और कहेंगे।”

राष्ट्रपति भवन द्वारा ‘भारत के राष्ट्रपति’ नाम से 9 सितंबर के जी20 रात्रिभोज के लिए निमंत्रण भेजे जाने पर ‘इंडिया’ गठबंधन के विपक्षी नेताओं ने मंगलवार को भाजपा सरकार की आलोचना की और कहा कि यह देश किसी राजनीतिक दल का नहीं है। बता दें कि भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन 9 से 10 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा।