ईरान में 15वें दिन भी जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 544 से अधिक मौतें, 10,600 से ज्यादा गिरफ्तारियां

रिपोर्ट के मुताबिक देशभर के 186 शहरों और 585 अलग-अलग स्थानों पर हिंसक झड़पें दर्ज की गई हैं, जो ईरान के सभी 31 प्रांतों में फैली हुई हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - January 12, 2026 / 10:26 AM IST

तेहरान (ईरान) – ईरान (Iran) में सरकार विरोधी विरोध-प्रदर्शन 15वें दिन भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मानवाधिकार संगठन HRANA के अनुसार अब तक इन प्रदर्शनों में कम से कम 544 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10,681 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेलों में भेजा गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक देशभर के 186 शहरों और 585 अलग-अलग स्थानों पर हिंसक झड़पें दर्ज की गई हैं, जो ईरान के सभी 31 प्रांतों में फैली हुई हैं। मरने वालों में 483 आम प्रदर्शनकारी, 47 सुरक्षाकर्मी और एक सरकारी पक्ष से जुड़ा गैर-नागरिक शामिल है। इसके अलावा 18 साल से कम उम्र के आठ बच्चों की मौत की भी पुष्टि हुई है। पांच ऐसे नागरिक भी मारे गए हैं जो सीधे तौर पर प्रदर्शन में शामिल नहीं थे। करीब 579 अन्य मौतों की जांच अभी जारी है।

HRANA ने यह भी बताया कि देश में लगातार 13 दिनों से इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं, जिससे हालात की स्वतंत्र जानकारी सामने आने में मुश्किल हो रही है।

ईरान में ये विरोध-प्रदर्शन 28 दिसंबर 2025 को शुरू हुए थे, जब लोग बिगड़ती आर्थिक स्थिति, बढ़ती महंगाई और सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरे। समय के साथ यह आंदोलन व्यापक सरकार विरोधी प्रदर्शन में बदल गया। कई शहरों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच अब भी टकराव जारी है और हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं।