हादसा उस समय हुआ जब स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं और सैकड़ों छात्र वहां मौजूद थे। कुछ घायल बच्चों को हेलिकॉप्टर के जरिए अस्पताल भेजा गया। एक वीडियो में देखा गया कि घायल व्यक्तियों को हाथ ठेले पर अस्पताल ले जाया जा रहा था।
सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। बांग्लादेशी सेना ने हादसे में वायुसेना के F-7 BGI विमान के क्रैश होने की पुष्टि की है। यह विमान चीन में बना था।
अंतरिम सरकार के प्रमुख ने दुख जताया
अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “इस दुर्घटना में वायुसेना के सदस्य, स्कूल के छात्र, शिक्षक और अन्य कर्मचारी प्रभावित हुए हैं, यह अपूरणीय नुकसान है। यह देश के लिए एक बेहद दुखद पल है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
यूनुस ने स्थिति संभालने के लिए अस्पतालों और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और राहत कार्य में तेजी लाने की बात कही है।
Bangladesh Air Force FT-7BGI (training) aircraft, tail no. 701, crashes in Uttara near Milestone College. @ThanthiTV @polimernews @PttvNewsX pic.twitter.com/Qbby6wto9j
— HbkAshok (@hbk_ashok) July 21, 2025
F-7 BGI विमान और इसके बारे में जानकारी
F-7 BGI बांग्लादेश एयरफोर्स का एक मल्टीरोल फाइटर जेट है। यह चीन के चेंगदू J-7 का एडवांस वर्जन है। बांग्लादेश एयरफोर्स ने इसे 2011 से 2013 के बीच खरीदा था और इसे थंडरकैट स्क्वाड्रन में शामिल किया था।
इस विमान की कॉम्बैट रेंज 600 से 650 किलोमीटर तक है, जबकि इसकी अधिकतम रेंज 2,230 किलोमीटर तक हो सकती है। यह विमान 17,800 मीटर की ऊंचाई तक उड़ सकता है और 155 मीटर/सेकंड की रफ्तार से ऊंचाई पर चढ़ सकता है।
इसमें 2 तोपों के साथ 7 हथियार पॉइंट होते हैं, जिन पर 3,000 किलोग्राम तक के मिसाइल और बम लगाए जा सकते हैं। विमान को PL-5 और PL-9 मिसाइल, लेजर गाइडेड बम और C-704 एंटी-शिप मिसाइलों से लैस किया जा सकता है।
